Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीShakumbhari Devi Vishwavidyalaya Second Open Merit Admissions in Colleges Third Merit List to be Released Soon

कॉलेजों में दाखिलों को लगा छात्र छात्राओं का तांता, तीसरी मेरिट आज

मां शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय के अंतर्गत कॉलेजों में दूसरी ओपन मेरिट से दाखिले हुए, तीसरी मेरिट जल्द जारी होगी। शामली के कॉलेजों में और राजकीय कॉलेजों में सीटें खाली रह गई हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 8 Aug 2024 06:42 PM
share Share

मां शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय के अंतर्गत कॉलेजों में दूसरी ओपन मेरिट से दाखिले हुए। इस दौरान शहर के वीवीपीजी और आरके कॉलेज में तांता लगा रहा। आज तीसरी और आखिरी ओपन मेरिट जारी होगी जिससे शनिवार को दाखिले होंगे। । शामली के वीवी पीजी कॉलेज में बीए में 536 सीटों के सापेक्ष 482 दाखिले हुए है। 54 सीटे अभी खाली है, जबकि 25 आवेदन अभी बचे है, जो तीसरी ओपन मेरिट से भरी जाएगी। शामली के आरके पीजी कॉलेज में बीएससी बायो में सभी 160 सीटे फुल हो गई है। बीएससी एग्रीकल्चर में 160 में केवल 4 सीटे बची है। जबकि बीएससी गणित और सांख्यिकी में केवल 15 सीटे खाली है। बीकॉम में 160 में से केवल 56 ही दाखिले हुए है। वीवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर सुधीर कुमार व आरके पीजी कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर सत्येंद्रपाल सिंह ने बताया कि खाली सीटों पर अब विश्वविद्यालय शुक्रवार को तीसरी ओपन मेरिट जारी करेगा। जिसके बाद शनिवार को दाखिले होंगे।जनपद के चार पीजी कॉलेजों में दूसरी ओपन मेरिट से दाखिले हुए, उसके बाद भी कॉलेजों में सीटें खाली रह गई है। उधर राजकीय कॉलेज कांधला में बीए में 266 में से 222 दाखिले हुए। बीकॉम में 80 में से केवल 29 और बीएससी में 80 में से 41 दाखिले हुए। राजकीय पीजी कॉलेज कैराना में बीए में 293 में से 271, बीकॉम में 80 में से 77 और बीएससी बायो में 80 में से 75 दाखिले हुए। इन दोनों कॉलेजों में आवेदन भी बचे है। इसलिए विवि यदि दोबारा से पंजीकरण यानि आवेदन का मौका देता है तो ही यह सीटें भरी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें