Severe Traffic Jam in City Causes Major Disturbances for Citizens शहर में लगे जाम में फंसे वाहन चालकों को नही मिल सका रास्ता, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSevere Traffic Jam in City Causes Major Disturbances for Citizens

शहर में लगे जाम में फंसे वाहन चालकों को नही मिल सका रास्ता

Shamli News - सोमवार को धीमानपुरा से भिक्की मोड, शिव चौक और वर्मा मार्किट तक वाहनों का जाम लगा रहा। ट्रैफिक पुलिस मौके पर नहीं थी, जिससे घंटों जाम नहीं खुल सका। अतिक्रमण और सड़क पर कार्यक्रमों के कारण यातायात में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 30 Dec 2024 10:29 PM
share Share
Follow Us on
शहर में लगे जाम में फंसे वाहन चालकों को नही मिल सका रास्ता

सोमवार को शहर में वाहनों को जाम लगने से नागरिको को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। जाम शहर के धीमानपुरा से प्रारंभ होकर भिक्की मोड, शिव चौक और वर्मा मार्किट तक लगा रहा। जाम खुलवाने के लिए लगाए गए ट्रेफिक पुलिसकर्मी मौके से नदारद रहे, जिस कारण जाम घंटों तक नही खुल सका। सोमवार को शहर का धीमानपुरा फाटक जैसे ही बंद हुआ तो वाहनों की दोनों ओर लंबी-लंबी लाईने लग गई। जैसे ही फाटक खुला को वाहन चालक आगे निकलने के चक्कर में आपस में जाकर फंस गए। जिस कारण पूरा शहर जाम के झाम में फंस गया। वाहनों का निकलने का रास्ता न मिलने से जाम धीमानपुरा, भिक्की मोड, शिव चौक, वर्मा मार्किट तक लग गया। जाम लगने से वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे। इस दौरान जाम खुलवाने के लिए लगाए गए ट्रेफिक पुलिसकर्मी मौके से नदारद मिले। वाहन चालकों का कहना था कि शहर के बीच में अतिक्रमण लगातार बढ रहा है। जिस कारण वाहन चालकों को आने जाने का रास्ता तक भी नही मिल पा रहा है। लोग सडक पर ही कार्यक्रम कर रहे है, जिससे भी रास्ता पूरी तरह से अवरूद्ध हो जाता है। जिला प्रशासन को चाहिए कि शहर के बीच से गुजरने वाली सडकों से अतिक्रण हटाया जाये, जिससे कि लोगों को जाम से निजात मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।