Severe Cold Wave Disrupts Daily Life Temperatures Drop to 6 C ठंड के प्रकोप से जनजीवन हुआ प्रभावित, चार दिनों से नही निकले सूर्यदेव, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSevere Cold Wave Disrupts Daily Life Temperatures Drop to 6 C

ठंड के प्रकोप से जनजीवन हुआ प्रभावित, चार दिनों से नही निकले सूर्यदेव

Shamli News - ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पिछले चार दिनों से सूरज के दर्शन नहीं हुए और सर्द हवाएं 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं। बाजारों में भी सर्दी का असर पड़ा है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 30 Dec 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on
ठंड के प्रकोप से जनजीवन हुआ प्रभावित, चार दिनों से नही निकले सूर्यदेव

ठंड का प्रकोप बढने से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। दिनभर आसमान में बादल छाये रहने और सर्द हवाओं के चलने से लोगों के शरीर में कंपकंपी बंधी हुई है। पिछले चार दिनों से सूर्यदेव के दर्शन न होने और 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार की चल रही सर्द हवाओं के कारण लोग दिनभर घरों में दुबकने को मजबूर है। ठंड का प्रकोप लगातार बढता जा रहा है। सोमवार को मौसम का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सैल्सियस व अधिकतम तापमान 18 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। सवेरे आसमान में कोहरा छाया रहा। दिनभर आसमान में काले बादल छाये रहे। दिनभर आकाश में सूर्यदेव के दर्शन नही हुए और 30 किलोमीटर प्रतिबंघटा की रफ्तार से चलने वाली सर्द हवाओं ने लोगों का जीना मुश्किल किए रखा। सर्दी से बचाव को लोग अलाव के सहारे बैठे रहे। गर्म कपडों को सहारा लिया गया, लेकिन उसमें भी कंपकंपी बंधी रही। सर्दी का असर शहर के बाजारों में भी पडने लगा है। नव वर्ष की तैयारियों को लेकर अधिकतर बाजार गुलजार रहते है। नव वर्ष पर जश्न में डूबने के लिए लोग दुकानों से उपहार, नये कपडे, मिठाईयों की खरीदारी करते है, लेकिन सोमवार को भीषण ठंड के चलते बाजार वीरान रहे। बाजारों में सवेरे से शाम तक इक्का दुक्का ग्राहक ही पहुंचे। व्यापारियों का कहना था कि ठंड के प्रकोप को देखते हुए लोग जरूरी कामों से ही बाहर निकल रहे है। शाम को भी बाजार जल्दी से ही बंद हो जाते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।