दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत,तीन युवक घायल
Shamli News - क्षेत्र के गांव नाला नहर पटरी पर दो बाइकों की भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। एक युवक की हालत गंभीर होने पर मेरठ मेडिकल रेफर किया गया। अन्य दोनों को...

क्षेत्र के गांव नाला नहर पटरी के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, भिड़ंत में अलग-अलग बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने एक युवक की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है। कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी युवक सोनू अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिल्ली बस अड्डे से अपने घर जा रहा था। बाइक सवार युवक जैसे ही क्षेत्र की नाला नहर पटरी स्थित सुराजकुंड मंदिर के समीप पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रहे हैं मोहल्ला डंग डूंगरा निवासी सुमित और अमीर की बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दोनों बाइकों की आमने-सामने की भिड़त में बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सोनू की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है। घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। और दूसरे दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।