अखंड भंडारे में कई राज्यों से पहुंचे साधू-संत
अखंड भंडारे में कई राज्यों से पहुंचे साधू-संत गिरी महाराज के 14वे वार्षिक अखंड विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान,...

शहर के कैराना रोड स्थित शिव मंदिर गुलजारी वाला में ब्रहमलीन थानापति महंत संतोष गिरी महाराज के 14वे वार्षिक अखंड विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा समेत दूर दराज से साधु संत शामिल हुए। सवेरे हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसके बाद अखंड भंडारे में मंदिर के महंत शैलेंद्र गिरी महाराज के सानिध्य में उत्तराखंड के हरिद्वार, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा समेत अनेक दूर दराज के राज्यों से बड़ी संख्या में आए साधु, संतों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा शहर तथा आसपास क्षेत्रों से पहुंचे सैकडों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। इस अवसर पर महंत हरि गिरी महाराज, महंत प्रेम गिरी महाराज, महंत अजय गिरी महाराज, महंत रमन गिरी महाराज, थानापति महंत तीर्थ गिरी महाराज मौजूद रहे।
