जेडी ने राजकीय कालेजो में नामांकन बढाने के दिए निर्देश
Shamli News - सहारनपुर मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक ने आरके इंटर कालेज में बैठक आयोजित कर प्रधानाचार्यों को बच्चों का नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा को बेहतर बनाने और...

संयुक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर मंडल ने शहर के आरके इंटर कालेज में राजकीय इंटर कालेजांे के प्रधानाचार्यो की बैठक आयोजित कर स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढाने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि कालेजों में होने वाले कार्यो का कार्यदायी संस्था से संपर्क कर स्टीमेंट तैयार कर भेजे। गुरूवार को शहर के आरके इंटर कालेज में सहारनपुर मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक सहशांतनु राणा ने राजकीय इंटर कालेजों के प्रधानाचार्यो की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि कालेजों बच्चों की शिक्षा को बेहतर करने के लिए स्मार्ट क्लास का उपयोग करे। जिन कालेजों में स्मार्ट क्लास है उसके माध्यम से बेहतर शिक्षा प्रदान करे।
साथ ही स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढाये। उन्होने प्रोजेक्ट अलंकार 2025-26 के लिए राजकीय विद्यालयों में होने वाले कार्यो की जानकारी ली। उन्होने कहा कि जिन विद्यालयों में जीवणोद्वार होना है उन कार्यो की लिस्त तैयार कर ले और कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के जेई से संपर्क कर कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कराये। जिसके बाद स्टीमेंट बनाकर भेजा जाये। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार होने वाले कार्यो को गुणवत्ता पूर्वक कराये। इस अवसर पर डीआईओएस जेएस शाक्य, प्रधानाचार्य अमित मलिक, पुनित कुमार, सीमा वर्मा, सविता, ललिता देवी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।