RSS Celebrates 100 Years with Procession on Founding Day राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsRSS Celebrates 100 Years with Procession on Founding Day

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन

Shamli News - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अपने सौवे स्थापना दिवस पर जलालाबाद में एक भव्य पथ संचलन का आयोजन किया। समारोह का आरंभ देवी मंदिर ग्राउंड से हुआ और इसमें हजारों स्वयंसेवक शामिल हुए। मुख्य वक्ता ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 5 Oct 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन

संघ के सौवे स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कस्बे में पथ संचलन किया। सुबह सभी स्वयंसेवक देवी मंदिर ग्राउंड में एकत्रित हुए और सह जिला कार्यवाह परिक्षित के नेतृत्व में पंथ संचलन का शुभारंभ किया गया। जलालाबाद मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको द्वारा संघ के 100 साल पूरे होने के अवसर पर नगर के मुख्य मार्गो से पथ संचलन निकाला गया । पथ संचलन सिद्ध पीठ दुर्गा देवी मंदिर से प्रारम्भ होकर मोती बाजार, कुरैशी चौक, नया बस स्टेंड, पाल धर्मशाला, बंबा चौक, कटेहड़ा चौक, रामनगर से होते हुए वापस देवी मंदिर प्रांगण में समापन हुआ।

संचलन में जगह जगह लोगों ने स्वयंसेवक पर फूल बरसाए। यहां पर मुख्य वक्ता खंड बौद्धिक प्रमुख अश्वनी ने संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू समाज को जातियों में बंटने की बजाय एकत्रित होकर रहना चाहिए। गांव में एक ही कुएं से पानी पीना चाहिए। हिंदू समाज एक है, उसे जातियों में नहीं बांटना चाहिए। कार्य के हिसाब से लोगों को जातियों के आधार पर बांटा गया है। सह जिला कार्यवाह परिक्षित कुमार ने स्वयंसेवक को संबोधित करते हुए कहा की आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव राम बलिराम हेड़गेबार ने वर्ष 1925 में विजय दशमी के दिन आरएसएस की स्थापना की थी।संघ का कार्य न किसी को डराना नहीं है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सोए हुए समाज को जगाया, जिससे सनातन धर्म की रक्षा हुई। उन्होंने कहा कि आरएसएस के स्वयंसेवक देश के सच्चे सिपाही और सैनिक है जो हमेशा राष्ट्रहित की बात को सर्वोपरि मानते हैं । संघ का कार्य न किसी को डराना है और न ही डरना है। संघ ने देश को विकसित बनाने में अपनी अहम भमिका है। पथसंचलन के दौरान भारी संख्या मे पुलिस बल मौजूद रहा। इस मौके पर खंड कार्यवाह रविंद्र कुमार, मंडल कार्यवाह मोहित सैनी, संघचालक संजीव अग्रवाल, यज्ञश शर्मा, उदय, रामपाल सैनी, आकाश, अंकुर, विशाल सैनी, बॉबी शर्मा, सोनू कोरी, आशुतोष, प्रदीप पुंडीर, अंशुल कोरी, विशाल शर्मा समेत भारी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।