ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीसीएम का संभावित दौरा रद होने से अफसरों को राहत

सीएम का संभावित दौरा रद होने से अफसरों को राहत

सीएम का संभावित दौरा रद होने से अफसरों को राहत

सीएम का संभावित दौरा रद होने से अफसरों को राहत
हिन्दुस्तान टीम,शामलीTue, 18 Jan 2022 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 19 जनवरी को जनपद शामली पहुंच कर जिला संयुक्त चिकित्सालय में कोविड एल-2 वार्ड का निरीक्षण करने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हडकंप मचा हुआ था। सीएम के संभावित दौरे को लेकर आला अधिकारियों ने जहां हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था वही स्वास्थ्य विभाग भी अपनी तैयारियों में जुट गया था, लेकिन मंगलवार को लखनऊ से सूचना मिली कि मुख्यमंत्री शामली नहीं आ रहे हैं जिसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

प्रदेश में बढते कोरोना मामलों के बीच अस्पतालों में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए 19 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामली आकर जिला संयुक्त चिकित्सालय में कोविड एल-2 वार्ड का निरीक्षण करने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ था। जिसको लेकर एडीएम संतोष कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया था और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिये थे। मंगलवार सवेरे भी स्वास्थ्य विभाग हॉस्पिटल परिसर में साफ सफाई व अन्य कार्यो में युद्ध स्तर पर लगा रहा, लेकिन दोपहर के समय मुख्यमंत्री का संभावित कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना मिली तो अफसरों ने राहत की सांस ली। अधिकारियों की माने तो सीएम का 19 जनवरी को दौरा होने की सूचना प्राप्त हुई थी, लेकिन कोई सरकारी कार्यक्रम नही आ पाया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें