Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीRaksha Bandhan 2023 Markets Gear Up Amidst Rising Prices of Rakhis

रक्षाबंधन पर्व को लेकर राखियों से सज गए बाजार

रक्षा बंधन पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस वर्ष राखियों की कीमतों में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बाजारों में 10 रुपये से लेकर 500 हजार रुपये तक की राखियां उपलब्ध हैं। बच्चों के लिए लाईट और म्यूजिक...

रक्षाबंधन पर्व को लेकर राखियों से सज गए बाजार
Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 16 Aug 2024 06:43 PM
share Share

रक्षा बंधन पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। जिसको लेकर जिलेभर के बाजार भी सज गए हैं। वहीं व्यापारियों को भी इस बार अच्छे कारोबार होने की उम्मीद है, लेकिन गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष राखियों पर भी महंगाई की मार है। हर प्रकार की राखी की कीमतों में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। भाई बहन के पवित्र प्रेम के इस त्योहार को लेकर शहर से लेकर गांव तक के बाजार सज गए हैं। इस वर्ष बाजार में 10 रुपये से 500 हजार रुपये तक की राखी बाजार में उपलब्ध हैं। बाजार में सबसे सस्ता रेशम की पारंपरिक राखी है, जबकि डिजाइन के साथ राखी की कीमत भी अलग-अलग है। इस बार बाजार में नजर बटटू नामक राखी बाजारों में आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है, जिसकी कीमत 200 से लेकर 250 तक है। इसके अलावा बच्चों के लिए लाईट व म्यूजिक वाली राखियां भी बच्चों को खूब लुभा रही है। इसमें डोरेमोन, छोटा भीम, बेन टेन, मोटू पतलू, बार्बी डॉल और डबलू-बबलू सहित कई राखियां शामिल है। भाभी के लुम्बे भी दुकानों पर सजे है। वहीं बाजार में सोने और चांदी की राखी भी उपलब्ध है। सोने की राखी 40 हजार तक की है। वहीं चांदी की राखी 3 हजार से लेकर 10 हजार तक में उपलब्ध है। इस बार बाजारों में अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है, लेकिन वही दूसरी ओर बाजार में महंगाई की मार भी है। दुकानदारों की माने तो पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष हर प्रकार की राखियों के दामों में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पडेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें