Rain Boosts Wheat and Corn Crop Prospects Farmers Rejoice गेहूं की फसलों के लिए संजीवनी साबित हुई है बारिश, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsRain Boosts Wheat and Corn Crop Prospects Farmers Rejoice

गेहूं की फसलों के लिए संजीवनी साबित हुई है बारिश

Shamli News - क्षेत्र में दो दिनों की बारिश से ठंड बढ़ गई है और गेहूं एवं मक्का की फसल में हरियाली आ गई है। किसानों का मानना है कि यह बारिश उनके लिए फायदेमंद होगी। तापमान में वृद्धि के कारण पहले संकट की आशंका थी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 30 Dec 2024 10:21 PM
share Share
Follow Us on
गेहूं की फसलों के लिए संजीवनी साबित हुई है बारिश

क्षेत्र मे दो दिनों तक हुई बारिश से जहां ठंड में बेतहाशा वृद्धि हुई है। वहीं बारिश से गेहू उत्पादक किसानों के चेहरे खिल गए। बारिश से खेतों में लगे गेहूं एवं मक्का की फसल में हरियाली आ गई है। जिससे अच्छा उत्पादन होने का अनुमान किसान लगा रहे है। दिसम्बर माह मे तंेज खिली धूप से तापमान अपेक्षाकृत काफी अधिक होने से गेहू की फसल पर संकट का अनुमान किसान लगा रहे थे लेकिन बीते शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला लगातार दो दिनों तक हुई बारिश से जहां ठंड में बेतहाशा वृद्धि हुई है। वहीं बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। बारिश से खेतों में लगे गेहूं एवं मक्का की फसल में हरियाली आ गई है। किसानों का कहना है कि यह बारिश फसलों के लिए संजीवनी से कम नहीं है। यह बारिश गेहूं एवं मक्का फसलों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।इस समय रबी की फसल का सीजन चल रहा है। इस समय पर गेहू व मक्का की फसल लगाने का सीजन है। परन्तु तापमान उसके अनुकूल नही था । किसानो को सिंचाई की व्यवस्था करनी पड रही थी। लेकिन बारिश से जहां हाल ही मे उगााई गई गेहू की फसल मे रंगत आ गई है जिससे उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद से किसान खुश नजर आ रहा है। किसान दर्शन सिंह का कहना है कि सिंचाई मे आने वाली लागत भी बची है जिससे आने वाले 20.-25 दिन तक सिंचाई की आवश्यकता नही पडेगी। यूरिया आदि का छिडकाव फसल को और अधिक ताकत देने का काम करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।