Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsRaids on Ayurvedic-Unani Medical Stores in Muzaffarnagar License Violations and Tax Evasion Uncovered

आयुर्वेदिक-यूनानी विभाग के अधिकारियों ने की छापेमारी

Shamli News - मुजफ्फरनगर में आयुर्वैदिक-युनानी के मेडिकल स्टोर्स और क्लीनिकों पर सीएमओ ने छापेमारी की। आठ मेडिकल स्टोर्स पर कोई खरीद-बिक्री के बिल नहीं मिले और कई क्लीनिक बिना लाइसेंस के पाए गए। सीएमओ अरविंद कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 4 Feb 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
आयुर्वेदिक-यूनानी विभाग के अधिकारियों ने की छापेमारी

आयुर्वैदिक-युनानी के मेडिकल स्टोरो एवं चिकित्सको के क्लीनिक पर सीएमओ मुजफ्फरनगर मे छापेमारी की। टीम ने आठ मेडिकल स्टोरो पर छापेमारी की गई जहॉ खरीद बिक्री के कोई बिल नही मिले जबकि कई क्लीनिको पर छापेमारी करते हुये कागजात की जॉच की गई,जो बिना वैध कागजात के चलते मिलें। चौसाना मे पिछले दिनों नशीली दवाईयों के पकडे जाने के बाद अब आयुर्वैदिक-युनानी विभाग के सीएमओ अरविंद कुमार की तीन सदस्य टीम ने छापेमारी की तो हडकम्प मच गया। छापेमारी की जानकारी मिलते ही मेडिकल स्टोरो पर ताला पड गया। चौसाना के कई क्लीलिको पर छापेमारी हुई जो बिना लाईसेंस व कागजात के चलते मिले,जिनको क्षैत्रीय कार्यालय मुजफ्फरनर मे पंजीकरण करने के लिये निर्देश दिये और नोटिस देकर चौबीस घंटे में कागजात दिखाने के निर्देश दिये गये।

वही दूसरी ओर मेडिकल स्टोरो पर घोर लापरवाही दिखाई पडी। जहॉ खरीद व बिक्री के बिल नही मिल सके। जिससे साफ है कि टैक्स की खुलेआम चोरी की गई और अवैध तरीके से बिना पंजीकरण के मेडिकल खोले गये। करीब 8-10 मेडिकल स्टोरो को नेाटिस देकर जवाब देने को कहा गया। कार्यवाही से हडकम्प मचा रहा।

कोट-

मेडिकल स्टोरो व क्लीनिको का निरीक्षण किया गया। कई क्लीनिक बिना लाईसेंस व डिग्री के चलते मिले,जिनको नोटिस जारी किए गये है। कागजात नही दिखाने पर कार्यवाही की जायेगी।

अरविंद कुमार,मुख्याचिकित्साधिकारी आयुर्वैदिक-युनानी ,मुजफ्फरनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें