इंटरनेशनल वर्ल्ड चौंपियनशिप जीतकर लौटी प्रेरणा का स्वागत
Shamli News - क्षेत्र के गांव झाल निवासी बहुजन समाज की बेटी प्रेरणा कंचन ने अबू धाबी में चल रहे इंटरनेशनल वर्ल्ड चौंपियनशिप में पेंकेंक साईलेंट में गोल्ड मेडल जीतकर कीर्तिमान रच दिया है। भीम आर्मी ने उनका भव्य...

क्षेत्र के गांव झाल निवासी बहुजन समाज की बेटी प्रेरणा कंचन ने अबू धाबी दुबई में चल रहे इंटरनेशनल वर्ल्ड चौंपियनशिप में पेंकेंक साईलेंट में गोल्ड मेडल जीतकर कीर्तिमान रच दिया है। बुधवार को शामली पहुंचने पर खिलाडी का भीम आर्मी पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उन्होने कहा कि खिलाडी प्रेरणा ने बहुजन समाज का नाम रोशन कर एक मिसाल पेश की है। जो आने वाली पीढियां को प्रेरित करेगी। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने बुधवार को अंबेडकर चौक पर इकट्ठा होकर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रेरण की का हौसला अफजाई की। इस अवसर पर रवि, राज, सोनू कुमार, गौरव कुमार, अली, अंकित कुमार, वीरेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, विपिन कुमार, प्रदीप मास्टर, जयभगवान, धर्मेन्द्र कुमार, अंकुर अम्बेडकर, सूरज कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।