Preparations for Uttar Pradesh Legislative Council Elections Voting Centers Established in Shamli District विधान परिषद शिक्षक सीट के लिए छह और स्नातक के लिए 18 मतदान केंद्र बनाए , Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPreparations for Uttar Pradesh Legislative Council Elections Voting Centers Established in Shamli District

विधान परिषद शिक्षक सीट के लिए छह और स्नातक के लिए 18 मतदान केंद्र बनाए

Shamli News - उत्तर प्रदेश विधान परिषद शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की तैयारियां तेज हैं। शामली जनपद में शिक्षकों के लिए 6 और स्नातकों के लिए 18 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 4 Oct 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
विधान परिषद शिक्षक सीट के लिए छह और स्नातक के लिए 18 मतदान केंद्र बनाए

आगामी विधानपरिषद शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की तैयारियां जोरो पर है। जनपद शामली में मेरठ खंड स्नातक और खंड शिक्षक चुनाव के लिए जिले में मतदान केन्द्रों का निर्धारण कर दिया गया है। जनपद में शिक्षक सीट के लिए छह और स्नातक सीट के लिए 18 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 5 खण्ड स्नातक एवं 6 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का नए सिरे से पुनरीक्षण कार्य शुरू हो चुका है। इन निर्वाचन क्षेत्रों से चुने गए सदस्यों का कार्यकाल 6 दिसंबर 2026 को समाप्त हो रहा है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता बनने के लिए सूची में नाम शामिल कराने के लिए एक नवंबर से पहले राज्य के माध्यमिक स्तर के शैक्षिक संस्थानों में विगत 6 वर्षों में 3 वर्ष से शिक्षण कार्य का अनुभव होने की शर्त पूरी करनी होगी।

इसके बाद 30 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए शामली जिले में वीवी इंटर कालेज शामली कमरा नं.7 व 8 नगर पालिका परिषद शामली मतदान क्षेत्र, थानाभवन में किसान इंटर कालेज कक्ष नं. एक में विकास खंड थानाभवन, नगर पंचायत थानाभवन व जलालाबाद मतदान क्षेत्र, विकास खंड ऊन कार्यालय कक्ष नं. 3 में विकास खंड क्षेत्र, नगर पंचायत ऊन व नगर पंचायत झिंझाना मतदान क्षेत्र के मतदाता, विकास खंड कार्यालय कक्ष नं. एक कैराना में विकास खंड कैराना व नगर पालिका परिषद कैराना के और नगर पालिका परिषद कक्ष नं. एक कांधला में विकास खंड क्षेत्र व नगर पालिका परिषद कांधला और नगर पंचायत एलम के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कार्यवाहक सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम हामिद हुसैन ने बताया कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए शामली में वीवी इंटर कालेज में कक्ष नं. एक, दो, तीन, 4, 5, 6 में, थानाभवन में किसान इंटर कालेज के कक्ष नं. दो, तीन, चार तथा पांच में, विकास खंड कार्यालय ऊन के कक्ष नं. एक व दो, विकास खंड कार्यालय कैराना में कक्ष नं. एक व दो, नगर पालिका परिषद कांधला में कक्ष नं. एक तथा दो में बूथ बनाए गए हैं। जिनमें वहां के नगर पंचायत क्षेत्र और विकास खंड क्षेत्रों के मतदाता वोट डाल सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।