ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामली श्रीकृष्ण छठी महोत्सव पर निकली पालकी यात्रा

श्रीकृष्ण छठी महोत्सव पर निकली पालकी यात्रा

गुरुवार को शहर तथा आसपास क्षेत्रों में श्रीकृष्ण छठी महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। श्री बड़ी माता मंदिर से श्रीकृष्ण की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई और अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना के...

 श्रीकृष्ण छठी महोत्सव पर निकली पालकी यात्रा
हिन्दुस्तान टीम,शामलीThu, 29 Aug 2019 07:18 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को शहर तथा आसपास क्षेत्रों में श्रीकृष्ण छठी महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। श्री बड़ी माता मंदिर से श्रीकृष्ण की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई और अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद कढ़ी-चावल का प्रसाद वितरित किया गया।

मुख्य अतिथि चौधरी अजय ठेकेदार ने पूजा-अर्चना की। पंडित पंकज द्विवेदी तथा बिजेन्द्र कौशिक ने विधिविधान से पूजा संपन्न कराई। पालकी यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर पंसारियान, रामसागर, नवीन मंडी रोड, माजरा रोड, भिक्की मोड, बैंक मार्किट, गऊशाला रोड आदि को होते हुए संपन्न हुई। पालकी यात्रा का विभिन्न जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया और प्रसाद वितरण भी हुआ। इस अवसर पर अनुज उर्फ भूरा पहलवान, अमन वर्मा, मोहित वर्मा, अशीष कुमार, अंशुल, सुमित, सोनू, नीशू, रविन्द्र, जितेन्द्र, विक्की, अभिषेक, संदीप, सुरेश पहलवान, नीरज गोयल, देवानंद गौड, मुकेश गोयल आदि मौजूद रहे। वहीं श्री हनुमान धाम मंदिर में सुबह पूजा-अर्चना की गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और कन्हैया को झूला भी झुलाया। इसके बाद भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर मंदिर समिति के प्रधान सलिल द्विवेदी, राजकुमार मित्तल, प्रभु शंकर शास्त्री, धीरज मोहन शास्त्री, अजय संगल, अरुण गोयल, कुशांक चौहान, अनुराग शर्मा, पुनीत द्विवेदी, दीपक सैनी, धर्मेंद्र कांबोज, जोगेंद्र सेठी आदि मौजूद रहे। वहीं शहर के सभी मंदिरों में छठी महोत्सव मनाया गया। श्रद्धालुओं ने घरों में भी लड्डू गोपाल को मंगल स्नान कराने के बाद नए वस्त्र धारण कराए और फिर भोग लगाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें