शहर के कैराना रोड स्थित हिन्दू महिला महाविद्यालय में बुद्धवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्राचार्या डा. मंजू गर्ग ने किया। इस दौरान छात्राओं द्वारा अपने पोस्टर के माध्यम से नये मतदाताओं को पंजीकृत करने के साथ साथ मतदान की अनिवार्यता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया और युवा पीढी के दायित्व को समझाया गया। प्राचार्या डा. मंजू गर्ग ने कहा कि पोस्टर प्रतियोगिता का उददेश्य है कि मतदाता अपने मत की ताकत को समझे। पोस्टर प्रतियोगिता में मानसी शर्मा प्रथम, शिवानी द्वितीय व मुस्कान तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम का संचालन स्वीप कोर्डिनेटर डा. मोनिता गर्ग ने किया। इस अवसर पर कालेज प्रबंधक ब्रजभूषण संगल सहित कालेज का स्टाफ मौजूद रहा।
अगली स्टोरी