ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीलॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर चला पुलिस का डंडा

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर चला पुलिस का डंडा

फोटो-1फोटो-1 शामली। वरिष्ठ संवाददाता कोरोना वायरस को लेकर जनपद में लगाए गए लॉक डाउन में पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस ने जमकर डंडा चलाया। लॉक डाउन में सडकों पर निकलने वाले लोगों...

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर चला पुलिस का डंडा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शामलीWed, 01 Apr 2020 04:57 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस को लेकर जनपद में लगाए गए लॉक डाउन में पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस ने जमकर डंडा चलाया। लॉक डाउन में सड़कों पर निकलने वाले लोगों की जमकर खबर ली गई। बेवजह घूमने वाले लोगों के चलान भी काटे जा रहे हैं।

सवेरे लॉक डाउन में दी गई छूट के दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी की। रोजाना टूट दिए जाने के बावजूद भी खरीदारों की दुकानों पर भीड़ कम नही हो पा रही है। लोग बिना मास्क पहले खरीदारी करने पहुंच जाते हैं। दोपहर बाद कई स्थानों पर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। कोरोना से बचाव को कुछ गली मौहल्लों में बैरिकेटिंग करते हुए रास्ता बंद किया गया।

शहर के सब्जी मंडी, भिक्की मोड, सुभाष चौक, पुरानी सब्जी मंडी, नाला पटरी आदि स्थानों पर भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया गया। पुलिसकर्मियों ने शहर की सब्जी मंडी में वाहनों को घुसने नहीं दिया और पैदल चलकर सामान खरीदने की अपील की। इसके अलावा सब्जी मंडी में लोगों की काफी भीड़ रही। इसके बाद भीड़ एकत्रित होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सख्ती बरते हुए भीड़ को हटाया गया। उन्होंने लोगों से लाईन लगाकर सामान खरीदने की अपील की। पुलिस ने शहर की विभिन्न गलियों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले युवकों की पिटाई की। कई युवकों को हिरासत में भी लिया गया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े