हमलावरों पर लूट का आरोप, लेकिन मारपीट में हुआ मुकदमा दर्ज
Shamli News - भैसानी इस्लामपुर गांव में मेहमानों को छोड़ने के दौरान इरफान पर पड़ोसियों ने जानलेवा हमला किया और 1.60 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जबकि लूट की शिकायत को...

क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर में आए मेहमानों से अपने गांव वापस लौटते समय मारपीट कर 1.60 लाख लूटने के मामले में पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही पुलिस लूट की शिकायत को संदिग्ध मानकर मामले की जांच कर रही है। थाना भवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर निवासी इरफान पुत्र सत्तार ने गत सोमवार की देर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगया था कि जब वह मेहमानों को छोड़ने के लिए गोगवान जलालपुर चौराहे पर जा रहा था तो इसी दौरान पड़ोसियों द्वारा जानलेवा हमला कर 1.60 लाख रूपये की नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया था। पीडित की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना में घायलों गुलशाना पत्नी रईस निवासी छतेला, इरफान पुत्र सत्तार भैसानी, आसिफ पुत्र इरफान, इरफान पुत्र मूरतब, नाजिम पुत्र इरफान निवासीगण जोगिया खेड़ा की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस लूट की शिकायत को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।