Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीPolice recruitment exams in Shamli district to be conducted with strict measures

पुलिस भर्ती परीक्षा में हर केंद्र पर तैनात होंगे सैक्टर मजिस्ट्रेट

शामली जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा को सख्त उपायों के साथ आयोजित किया जाएगा। प्रशासन ने नकल माफिया पर पूर्णतय अंकुश लगाने के लिए कठोर कदम उठाए हैं। परीक्षाएं 23 अगस्त से 31 अगस्त तक होंगी और 13 स्कूलों...

पुलिस भर्ती परीक्षा में हर केंद्र पर तैनात होंगे सैक्टर मजिस्ट्रेट
Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 8 Aug 2024 06:37 PM
हमें फॉलो करें

अगस्त माह के अंत में होने वाली पुलिस भर्ती को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने को जिला एवं पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। शासन ने भी नकल माफिया पर पूर्णतय अंकुश लगाने के लिए कठोर कदम उठाए है। इस बार हर परीक्षाकेंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात करने के निर्देश दिए। शामली जिले में 13 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस तररह से शामली जिले में 13 सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जायेंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को जिले में 13 विद्यालयों को परीक्षाकेंद्र बनाया गया है। इस बार प्राइवेट स्कूलों को परीक्षाकेंद्र नहीं बनाया गया है। राजकीय एवं वित्तीय सहायता प्राप्त कॉलेजों को ही परीक्षाकेंद्र बनाया गया है। उक्त परीक्षाकेंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता, सक्रियता, स्ट्रांग रूम की स्थिति, उपयुक्त फर्नीचर व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट भी डीएम को भेज दी गई है। परीक्षाएं 23 अगस्त से 31 अगस्त क प्रस्तावित है। इस बीच पांच दिन परीक्षाएं होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक जेएस शाक्य ने बताया कि इस बार शासन ने हर परीक्षाकेंद्र के लिए अलग सेक्टर बनाए है। जिले में 13 परीक्षाकेंद्र बनाए गए इस तरह से 13 सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जायेंगे। दूसरे अन्य एजेंसियां भी परीक्षा को लेकर अभी से सक्रिय हो गई है। हर जिले के नकल माफियाओं की कुंडली खंगाली जा रही रही है। जिविनि ने बताया कि शासन से ही अभ्यर्थियों का आवंटन परीक्षाकेंद्रों पर किया जायेगा।

जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा को बनाए परीक्षकेंद्रों की सूची

1-वीवी इंटर कॉलेज शामली।

2-राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज शामली।

3-हिंदू कन्या इंटर कॉलेज शामली।

4-बिग्रेडियर होशियार सिंह इंटर कॉलेज शामली।

5-राष्ट्रीय किसान पीजी कॉलेज शामली।

6-राजकीय महिला पॉलीटेक्निक शामली।

7-राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शामली।

8-श्री चंदनलाल नेशनल इंटर कॉलेज कांधला।

9-हिंदू इंटर कॉलेज कांधला।

10- राजकीय महिला पीजी कॉलेज कांधला।

11-एमएमआईटी पॉलीटेक्निक जसाला

12पब्लिक इंटर कॉलेज कैराना।

13-विजय सिंह पथिक पीजी कॉलेज कैराना।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें