पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियों को मॉक ड्रिल कर परखा
शामली जिले में आगामी 23 अगस्त से पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए प्रशासनिक तैयारियों को मॉक ड्रिल कर जांचा गया। जिले के 13 परीक्षाकेंद्रों पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सभी कोचिंग सेंटर 31 अगस्त तक...
आगामी 23 अगस्त से प्रारंभ होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा की पुलिस एवं प्रशासनिक तैयारियों को मॉक ड्रिल कर परखा गया। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिले में बने सभी 13 परीक्षाकेंद्रों पर प्रशासन की ओर से मॉक ड्रिल की व्यवस्था की गई। डीएम व एसपी ने केंद्र स्तर पर की गई तैयारियों को बारीकी से जाना। सभी केंद्रों पर की गई तैयारियां मॉक ड्रिल में खरा उतरी। उधर पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर एसटीएफ ने भी डेरा डाल लिया है। आगामी 23 अगस्त को जिले में बनाए गए 13 केन्द्रों पर यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। पुलिस भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी नकलविहीन संपन्न कराने के लिए डीएम के निर्देश पर बुधवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापकों ने पुलिस फोर्स के साथ सभी परीक्षा केन्द्रों पर मॉक ड्रिल की। उन्होंने बतया कि प्रत्येक स्तर पर सतर्कता रखते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ परीक्षा को संपन्न कराये जाने की तैयारियों को परखा गया। मॉड ड्रिल प्रथम पाली के अनुसार सवेरे 10 बजे कराई गई। अचानक परीक्षा केन्द्रों व शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस फोर्स को देख हर कोई मॉड ड्रिल को नही समझ पाया और किसी घटना के होने की अंदाजा लगाने लगे, लेकिन बाद में जानकारी होने पर वह निश्चित हुए। पुलिस भर्ती परीक्षा आगामी 23, 24 और 25 अगस्त के अलावा 30 एवं 31 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा होगी। प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 3 बजे शाम 5 बजे तक जनपद में निर्धारित 13 परीक्षा केंद्रों पर संपादित होगी। मॉक ड्रिल में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ पुलिस फोर्स ने प्रत्येक स्तर पर सतर्कता रखते हुए परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, यातायात व्यवस्था, कंट्रोल रूम, सेन्टर पर मूलभूत सुविधा, केंद्र पर प्रॉपर चेकिंग आदि को जांचा गया। एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। रेलवे स्टेशन एवं रोडवेज बस स्टेंड के आसपास भी पुलिस बल तैनात किए जायेंगे।
सभी कोचिंग सेंटर भी बंद रखने के निर्देश
शामली। जिले के सभी 13 परीक्षाकेंद्रों पर पुलिस पहरा अभी से बैठा दिया गया है। उक्त 13 परीक्षाकेंद्रों में एक दिन पहले शिक्षण कार्य बंद कर दिए गए है। इसमें कल सभी परीक्षाकेंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक मीटिंग लेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक जेएस शाक्य ने बताया कि प्रमुख सचिव के निर्देश पर 31 तक सभी कोचिंग सेंटर बंद रखने के भी निर्देश दिए है। साथ ही जहां परीक्षाकेंद्र है वहां फोटो स्टेट आदि की दुकाने भी बंद रखने के निर्देश दिए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।