झाडखेडी में मारपीट व फायरिंग में पुलिस ने दर्ज की क्रास रिपोर्ट
Shamli News - गांव झाडखेडी में भूमि जोतने के विवाद के दौरान फायरिंग की घटना हुई। राहूल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि विपक्षी ने उसके खेत में फसल काटकर गेहूं बो दिए। जब उसके भाई संदीप ने इसका विरोध किया, तो...

तीन दिन पहले गांव झाडखेडी में जबरन भूमि जोतने के दौरान हुए झगडे व फायरिंग के मामले में पुलिस ने दुसरे पक्ष की तहरीर पर भी क्रास में 3 के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। इससे पहले पुलिस ने 4 नामजद सहित 14 के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया था। गांव झाडखेडी निवासी राहूल ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब 3 माह पहले विपक्षी ने लेखपाल से साठ गाठ करके उन्हे बिना बताये भूमि की पैमाईश कराई थी जिसमे लेखपाल ने 8 फिट अंदर निशान लगाये थे। एक सप्ताह पूर्व विपक्षी मनीष, नंदकुमार व अंकित ने 8-10 लोग लगाकर उनकी भूमि से ईख की फसल काट कर गेहू बो दिए थे। रविवार सुबह करीब 10 बजे उसका भाई संदीप खेत पर पहुंचा तो उसने जबरन भूमि पर गेहू की फसल बोने के मामले में विपक्षी से बात करनी चाही तो विपक्षी सुरेन्द्र ने मनीष से फोन पर बात की जिस पर मनीष ने कहा कि साले को गोली मार दो। इसके बाद सुरेन्द्र ने लाइसेंसी राइफल से उसके भाई संदीप के ऊपर फायर किए। संदीप ने ईख के खेत में घुसकर जान बचाई। शोर मचने पर उसके परिवार के लोग आ गये तथा दोनों पक्षों मे मारपीट हो गई जिसमें विपक्षी अंकित को चोट लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा सुरेन्द्र से उसकी राइफल कब्जे में लेने के साथ ही पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया था। जमानत के बाद उसी दिन रात करीब 11 बजे मनीष व सुरेन्द्र तथा 8-10 लोग स्कार्पियों गाडी से उसके घर के आगे पहुंचे तथा लाठी डंडे लहराते हुए उत्पात मचाया। उसके घर की महिला द्वारा डायल 112 पर सूचना देने के बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गये। मामले में पुलिस दो दिन पहले विपक्षी मनीष की तहरीर पर 4 नामजद व 10 अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा लिख चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।