Police Encounter with Fugitive Murderer in Jhijhana Injured Suspect Captured शामली : सजायाफ्ता का हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice Encounter with Fugitive Murderer in Jhijhana Injured Suspect Captured

शामली : सजायाफ्ता का हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

Shamli News - झिंझाना में पुलिस ने मंगलोरा में जयवीर की हत्या के मामले में फरार हत्यारोपी छोटू उर्फ राहुल के साथ मुठभेड़ की। मुठभेड़ में छोटू घायल हो गया और उसे अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 8 Oct 2025 11:44 AM
share Share
Follow Us on
शामली : सजायाफ्ता का हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

झिंझाना। मेरठ-करनाल हाईवे पर मुखबिर की सूचना पर ट्यूबवेल पर घेराबंदी के दौरान मंगलोरा में सजायाफ्ता जयवीर की हत्या के मामले में फरार चल रहे हत्यारोपी की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से हत्यारोपी घायल हो गया जिसको पुलिस ने अस्पताल भिजवाया गया। मंगलवार रात दभेड़ी के जंगल में मुखबिर की सूचना पर मंगलोरा हत्याकांड में फरार चल रहे हत्यारोपी छोटू उर्फ राहुल के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें हत्यारोपी छोटू द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में छोटू गोली लगने से घायल हो गया जिसको पुलिस ने अस्पताल भिजवाया।

पुलिस ने पकड़े गए हत्यारोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त किया गया अवैध तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं। छोटू ने गांव मंगलोरा में चार दिन पहले जयवीर की गोली मारकर हत्या की थी। छोटू तभी से फरार चल रहा था, जिस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एडिशनल एसपी ने बताया गांव में जयवीर की हत्या के मामले में फरार चल रहे पच्चीस हजार रुपये के इनामी हत्यारोपी राहुल के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें राहुल गोली लगने से घायल हो गया जिसको उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।