Police Encounter with Cattle Smugglers in Shamli Three Injured Weapons and Cash Seized जनपद पुलिस की गौतस्करों से हुई मुठभेड में तीन घायल, छह पकडे, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice Encounter with Cattle Smugglers in Shamli Three Injured Weapons and Cash Seized

जनपद पुलिस की गौतस्करों से हुई मुठभेड में तीन घायल, छह पकडे

Shamli News - शामली जनपद में पुलिस की एसओजी टीम ने गौतस्करों के साथ मुठभेड़ की। तीन गौतस्कर घायल हुए और दो पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए। मुठभेड़ में छह अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, एक कार, बाइक और 70 हजार रुपये की नकदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 26 Dec 2024 10:11 PM
share Share
Follow Us on
जनपद पुलिस की गौतस्करों से हुई मुठभेड में तीन घायल, छह पकडे

जनपद की शामली, झिंझाना, आदर्शमंडी पुलिस द्वारा एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में तीन अलग अलग स्थानों पर गौतस्करों के साथ मुठभेड हो गई, जिसमें तीन गौतस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जबकि दो पुलिसर्की भी घायल हुए है। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकडे गए गौतस्करों के पास से 6 अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, कार, बाईक, व पशु कटान के उपकरण व 70 हजार की नकदी बरामद किए गए है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को 25 हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है। गुरूवार को जनपद में दिन निकलते ही पुलिस के साथ गौतस्करों की मुठभेड हो गई। थाना झिंझाना व एसओजी टीम ने गांव भडी के जंगल में गौतस्करों को घेर लिया। जिनके साथ हुई मुठभेड में चार गौतस्कर गिरफ्तार कर लिए गए। जिनमें से दो गौतस्कर शादाब पुत्र हनीफ निवासी गातियाबाद, इमरान पुत्र नूर निवासी लिसाढीगेट मेरठ पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो अन्य गौतस्कर मुकर्रम पुत्र मनव्वर निवासी बल्ला माजारा झिंझाना, सावेज पुत्र इलियास निवासी गांव भडी माजरा थाना गंगोह को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड के दौरान थाना झिंझाना के दो पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय ऊन में भर्ती कराया गया है। पकडे गए गौतस्करों के पास से चार अवैध तमंचे 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, घटना में प्रयोग की गई पीकअप व एक अन्य कार, पशु कटान के उपकरण व पशु कटान से प्राप्त हुई 70 हजार की नकदी व एक गौवंश को बरामद किया गया है। पुलिस ने पकडे गए गौतस्करों का चालान कर जेल भेज दिया है।

इसके अलावा दूसरी मुठभेड शामली कोतवाली, थाना आदर्शमंडी व एसओजी टीम के साथ मेरठ हाईवे पर हुई। जिसमें गौकशी की घटना में सम्मलित रहे 25 हजार रूपये का ईनामी बदमाश सनव्वर पुत्र छुन्नू निवासी श्यामनगर लिसाढीगेट मेरठ को मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। जो पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका एक अन्य साथी महबूब पुत्र युनुस निवासी सददीनगगर लिसाढीगेट मेरठ को भी गिरफ्तार किया गया। पकडे गए गौतस्करों के पास से दो अवैध तमंचे 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस व बाईक बरामद की गई है। पकडे गए गौतस्कर 27 जुलाई को गांव झाल में प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने के मामले में वांछित चल रहे थे, जबकि इनके 7 साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस अधीक्षक ने टीमों को 25 हजार का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।