जानलेवा हमले में फरार दस हजार रुपए के इनामी बदमाश गिरफ्तार
Shamli News - गांव डोकपुरा में इमरान और मुस्तकीम के बीच विवाद के बाद इमरान ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर मुस्तकीम पर धारदार हथियार से हमला किया। मुस्तकीम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। हाल ही में, पुलिस ने...

गांव डोकपुरा में गाली गलौज ओर धारदार हथियार से भाई पर हमला करने में फरार चल रहे,दस हजार रुपए के इनामी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्यवाही की है। डेड माह पूर्व क्षेत्र के गांव डोकपुरा में इमरान व मुस्तकीम पुत्र जीजू निवासी बरनाऊ थाना कैराना में विवाद हो गया था। जिसमें इमरान ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर मुस्तकीम पुत्र जीजू के साथ गाली-गलौच करते हुए हमला कर दिया था। मामले में मुस्तकीम ने अपने भाई इमरान व पुत्रों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की तहरीर पुलिस को दी थी। जिसमें पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। बुधवार को उपनिरीक्षक सतीश कुमार ने फरार हमलावार दस हजार रुपए के इनामी इमरान पुत्र जीजू निवासी बरनाऊ को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ चालानी कार्यवाही की है।जबकि एक आरोपी को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया भाई पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे दस हजार रुपए के इनामी इमरान को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ चालानी कार्यवाही की गयी है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।