Police Arrests Fugitive Brother for Deadly Assault in Dokpura Village जानलेवा हमले में फरार दस हजार रुपए के इनामी बदमाश गिरफ्तार, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice Arrests Fugitive Brother for Deadly Assault in Dokpura Village

जानलेवा हमले में फरार दस हजार रुपए के इनामी बदमाश गिरफ्तार

Shamli News - गांव डोकपुरा में इमरान और मुस्तकीम के बीच विवाद के बाद इमरान ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर मुस्तकीम पर धारदार हथियार से हमला किया। मुस्तकीम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। हाल ही में, पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 25 Dec 2024 10:15 PM
share Share
Follow Us on
जानलेवा हमले में फरार दस हजार रुपए के इनामी बदमाश गिरफ्तार

गांव डोकपुरा में गाली गलौज ओर धारदार हथियार से भाई पर हमला करने में फरार चल रहे,दस हजार रुपए के इनामी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्यवाही की है। डेड माह पूर्व क्षेत्र के गांव डोकपुरा में इमरान व मुस्तकीम पुत्र जीजू निवासी बरनाऊ थाना कैराना में विवाद हो गया था। जिसमें इमरान ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर मुस्तकीम पुत्र जीजू के साथ गाली-गलौच करते हुए हमला कर दिया था। मामले में मुस्तकीम ने अपने भाई इमरान व पुत्रों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की तहरीर पुलिस को दी थी। जिसमें पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। बुधवार को उपनिरीक्षक सतीश कुमार ने फरार हमलावार दस हजार रुपए के इनामी इमरान पुत्र जीजू निवासी बरनाऊ को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ चालानी कार्यवाही की है।जबकि एक आरोपी को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया भाई पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे दस हजार रुपए के इनामी इमरान को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ चालानी कार्यवाही की गयी है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।