PNB Chausana Faces Customer Chaos Due to Sudden Staff Transfers चौसाना पीएनबी में अधिकारियों के स्थानांतरण से उपभोक्ता परेशान,वित्तीय लेनदेन ठप, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPNB Chausana Faces Customer Chaos Due to Sudden Staff Transfers

चौसाना पीएनबी में अधिकारियों के स्थानांतरण से उपभोक्ता परेशान,वित्तीय लेनदेन ठप

Shamli News - चौसाना के पंजाब नैशनल बैंक में मंगलवार सुबह उपभोक्ताओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। लगभग 4-5 अधिकारियों का अचानक स्थानांतरण हुआ, जिससे केवल एक कर्मचारी ही बैंक में उपस्थित था। नए अधिकारियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 7 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
चौसाना पीएनबी में अधिकारियों के स्थानांतरण से उपभोक्ता परेशान,वित्तीय लेनदेन ठप

पीएनबी चौसाना में मंगलवार की सुबह को उपभोक्ताओं को भारी समस्या का सामना करना पडा। दरअसल बैंक के करीब 4-5 अधिकारियों व कर्मचारियों को एकदम से स्थानांतरण हो गया। जिसके बाद बैंक मे एक कर्मचारी बचा।स्थानांतरण होकर आये अधिकारियों ने चार्ज नही लिया,जिस वजह से बैंक मे उपभोक्ताओं को बिना वित्तीय सुविधाओं को प्राप्त किए बिना वापस लौटना पडा। चौसाना के मुख्य बाजार स्थित पंजाब नैशनल बैंक में प्रबंधक सहित करीब 4-5 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया और उनके स्थान पर नये अधिकारियों को नियुक्त किया गया। मंगलवार को बैंक मे एक ही कर्मचारी पहुॅचा तो उपभोक्ताओं को वित्तीय लेनदेन नही हो सका।

बताया गया है कि जिन अधिकारियों को नियुक्त किया गया है,उनके आईडी पासवर्ड नही बन सके। जिस कारण अधिकारी काम नही कर सकें। अधिकारियों के काम नही करने के कारण अपने रोजमर्रा के काम को बैंक पहुॅचंे सामान्य उपभोक्ताओं व व्यापारी वर्ग को काफी समस्या से दो चार होना पडा। जिस वजह से बैंक मे भीड लगी। उपभोक्ताओं का आरेाप है कि बैंक अधिकारियों ने समस्या के सम्बंध मे कोई सूचना भी प्रदर्शित नही की,जिससे ग्राहको को पता चल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।