ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीपौने दस लाख पौधों के रोपण को कलक्ट्रेट में मंथन

पौने दस लाख पौधों के रोपण को कलक्ट्रेट में मंथन

पौने दस लाख पौधों के रोपण को कलक्ट्रेट में मंथनपौने दस लाख पौधों के रोपण को कलक्ट्रेट में...

पौने दस लाख पौधों के रोपण को कलक्ट्रेट में मंथन
हिन्दुस्तान टीम,शामलीWed, 01 Jul 2020 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

कलेक्ट्रेट के सभागार में बुद्धवार को वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा की मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में पूरे प्रदेश में 5 जुलाई को ही 25 करोड़ पौधों का रोपण कार्य होगा। इसी क्रम में जनपद में भी 9 लाख 75 हजार 890 पौधों को रोपित किया जाएगा।

आयोजित बैठक में उन्होंने माह की आगामी 5 तारीख को जनपद में होने वाले वृक्षारोपण के आवंटित लक्ष्य को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए जिन विभागों द्वारा वृक्षारोपण किया जाना है, उनसे वृक्षारोपण हेतु चयनित स्थल, एवं गड्ढा खुदाई व किस प्रजाति के पौधे कहां लगाए जाने हैं को लेकर उन्हें प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिस विभाग को जो लक्ष्य दिया गया है और उनके द्वारा जिस चयनित स्थान पर वृक्षारोपण किया जाएगा वहां पर रोपित के गए पौधे की रखरखाव के उचित प्रबंध किये जाए। बैठक में डीएफओ संजीव कुमार द्वारा विभाग द्वारा जारी इंडेंट भी संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया। है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रभागीय वन अधिकारी संजीव कुमार, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें