फोटोग्राफर की बेरहमी से पिटाई, रेफर
Shamli News - गांव भनेडा जा रहे एक फोटाग्राफर, लोकेन्द्र, को गांव के युवकों ने बुरी तरह पीटा। घटना के बाद घायल फोटाग्राफर को शामली सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे हायर सैंटर रेफर किया...

देर शाम बाईक पर सवार होकर गांव भनेडा जा रहे एक फोटाग्राफर की गांव के ही युवकों ने बेहरमी के साथ पिटाई की। घायल फोटोग्राफर को शामली सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी दशा गंभीर होने के कारण हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बाबरी क्षेत्र के गांव कासमपुर निवासी लोकेन्द्र पुत्र सोहनबीर फोटोग्राफी का काम करता है। गत शनिवार देर शाम लोकेन्द्र बाईक पर सवार होकर किसी कार्य से भनेडा जा रहा था। आरोप है कि जब वह कासमपुर भनेडा के बीच पहुंचा तो इसी गांव भनेडा निवासी आर्यन उर्फ गालू व मोनू उर्फ मिंटू ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर लोकेन्द्र की बाईक रूकवा ली और बिना कारण बेहरमी के साथ पिटाई की। बाद में हमलावर युवक मौके से जाने से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल युवक को शामली सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी दशा गंभीर होने के कारण हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पीडितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।