ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीपंचायत चुनाव: स्ट्रांग रूम में मतपेटियों पर कड़ा पहरा

पंचायत चुनाव: स्ट्रांग रूम में मतपेटियों पर कड़ा पहरा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के बाद मंगलवार को शहर के बिग्रेडियर होशियार सिंह इंटर कालेज में बनाये गए स्ट्रॉग रूम में मतपेटियों को कडी सुरक्षा...

पंचायत चुनाव: स्ट्रांग रूम में मतपेटियों पर कड़ा पहरा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शामलीTue, 27 Apr 2021 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के बाद मंगलवार को शहर के बिग्रेडियर होशियार सिंह इंटर कालेज में बनाये गए स्ट्रॉग रूम में मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है, जहां मतपेटियों की पुलिस तथा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। जिले के सभी पांचों ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और बीडीसी की मतगणना आगामी 2 मई को ब्लॉकवार की जायेगी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सोमवार को छुटमुट घटनाओं को छोकडकर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया, जिसके बाद जिला पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली, लेकिन अब प्रत्याशियों की निहागे जिला प्रशासन द्वारा बनाये गए स्ट्रॉग रूप में किट गई है। जिला प्रशासन ने शामली ब्लॉक का स्ट्रॉग रूप शहर के बिग्रेडियर होशियार सिंह इंटर कालेज में बनाया गया है, जबकि कैराना, थानाभवन, ऊन व कांधला ब्लॉक में ब्लॉगवार मतगणना कराई जायेगी। आगामी 2 मई को होने वाली मतणगना को देखते हुए जिले के सभी पांचों ब्लॉक के स्ट्रॉग रूम में मंगलवार को कडी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए थे। स्ट्रॉग रूम की कैमरों की निगरानी में है। वही प्रत्याशियों ने भी किसी भी प्रकार की गडबडी की आशंका के चलते अपने समर्थकों को भी लगाया है, जो देर रात्रि से ही स्ट्रॉग रूम पर निगाहे जमाये हुए है। वही जिलाधिकारी जसजीत कौर ने भी सुरक्षा व्यवस्था के कडे प्रबंध किए जाने के निर्देश दिये है ताकि मतणगना के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें