बाप—बेटी को कुचलने वाला डंपर पकड़ा, केस दर्ज
Shamli News - गुरुवार को मलकपुर गांव के पास एक ओवरलोड डंपर ने बाइक को कुचल दिया, जिससे पिता फिरोज और उसकी डेढ़ माह की बेटी इनायत की मौत हो गई। पत्नी सलमा गंभीर रूप से घायल हुई। पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज...

गत दिवस रेत के ओवरलोड डंपर द्वारा कुचले जाने से पिता-पुत्री की मौत के मामले में पुलिस ने चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेते हुए चालक की तलाश शुरू कर दी है। गुरुवार को गांव मलकपुर के निकट रेत के भरे ओवरलोड डंपर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया था, जिसमें बाइक चालक फिरोज व उसकी करीब डेढ़ माह की बेटी इनायत की कुचले जाने से मौत हो गई थी। जबकि पत्नी सलमा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। हादसे के बाद आरोपी डंपर समेत फरार हो गया था। मौके पर लोगों में भारी आक्रोश फैल गया था और उन्होंने दोनों शवों को मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया था। साथ ही, लोगों एवं महिलाओं द्वारा धरना शुरू किया गया था। सपा विधायक नाहिद हसन भी मौके पर पहुंचे थे और धरने पर बैठ गए थे। विधायक ने अधिकारियों से वार्ता के बाद परिजनों को अश्वस्त किया था, जिस पर करीब तीन घंटे बाद जाम खोला गया था। मामले में मृतक के भाई गुलफाम निवासी गांव कसेरवा खुर्द थाना आदर्शमंडी ने डंपर चालक वासिल निवासी गांव गंदराऊ के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।