आउटसोर्स कर्मचारियों ने समायोजन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
कोविड-19 ईसीआरपी के अन्तर्गत कार्यरत अल्पकालिक अस्थाई आउटसोर्स कर्मचारियों ने जिला स्वास्थ्य समिति के में खाली पडे पदों पर समायोजित करने की मांग की।...
कोविड-19 ईसीआरपी के अन्तर्गत कार्यरत अल्पकालिक अस्थाई आउटसोर्स कर्मचारियों ने जिला स्वास्थ्य समिति के में खाली पडे पदों पर समायोजित करने की मांग की। उन्होने एडीएम को ज्ञापन देकर कर्मचारियों की समस्याओं को समझते हुए उनका समाधान करने की मांग की है।
सोमवार को एडीएम न्यायिक परमानंद झा को दिए पत्र में कहा कि कोविड-19 अल्पकालिक, अस्थाई, संविदा, आउटसोर्सि मानव संसाधन की सेवाओं के पश्चात अब उनके पद समाप्त किए जा रहे है। सीएमओ द्वारा दिए जा रहे पत्रों से प्रतीक हो रहा है कि जनपद द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप जिला स्वास्थ्य समिति के आधीन उपलब्ध समस्त विकल्पों पर पूर्ण विचार नही किया गया है। उन्होने कहा कि मानव संसाधन के सराहनीय प्रयासों के दृष्टिगत कोविड वारियर्स को जनपद स्तर पर कार्यरत किसी भी आउटसोर्स संस्था के माध्यम से यथासंभव वरियता दी जाये। उनकी शैक्षिक योग्यतानुसार कार्य करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति के आधीन उपलब्ध विकल्पों पर समायोजित किया जाये। इस अवसर पर नदीम खान, रवि कुमार, हिमांशु, दीपक कुमार, नीरज कुमार, अंकुर कुमार, जितेन्द्र कुमार, बबलू कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।