Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsOperation Kayakalp Transforming Primary Schools in Jalalabad for Better Education

नपा कराएगी प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प

Shamli News - ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जलालाबाद के प्राथमिक विद्यालयों का विकास किया जाएगा। यह योजना स्कूलों में आधारभूत संरचना को सुधारने, स्मार्ट क्लासेस, खेल के मैदान, पुस्तकालय, और कंप्यूटर लैब जैसी सुविधाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 24 Jan 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
नपा कराएगी प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्राथमिक विद्यालयों का विकास किया जाएगा। जलालाबाद अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत जलालाबाद अब कस्बे के प्राथमिक विद्यालयों की कायाकल्प सुधारने की जिम्मेदारी लेगा। जलालाबाद के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 के दिन अब बहुरने वाले हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की बहुयामी योजना “ऑपरेशन कायाकल्प” योजना के तहत कस्बे के इन प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प किया जाएगा। जिसके बाद इन सकूलों की तस्वीर बदल जाएगी। अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने बताया कि इस ऑपरेशन कायाकल्प अभियान का उद्देश्य विद्यालयों की आधारभूत संरचना को बेहतर बनाना है, ताकि बच्चों को एक बेहतर और सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण मिल सके। नगर पंचायत द्वारा विद्यालयों में साफ-सफाई, रंग-रोगन, फर्नीचर, शौचालय और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं को उन्नत किया जाएगा, इसके साथ ही स्कूलों में ब्लैक बोर्ड, कमरे, बॉउंड्री वाल, गेट, वाशरूम, सबमर्सिबल पंप, इंटरलॉकिंग टाइल्स, हैंड वॉशिंग स्टेशन, वृक्षारोपण आदि किए जाएंगे। इस योजना के तहत स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं खेल के मैदान पुस्तकालय कंप्यूटर लैब आर्ट रूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार की पीएम श्री प्राथमिक विद्यालयों के लिए प्रारंभ की गई योजना ऑपरेशन कायाकल्प शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है। पीएम श्री प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं निर्धन परिवारों के बच्चों के लिए यह योजना मील का पत्थर साबित होगी।

सभासद राकेश शर्मा का कहना है कि राज्य सरकार की बहुयामी योजना से शिक्षा के स्तर का जो भेदभाव था वह पूरी तरह खत्म हो जाएगा इससे गरीब बच्चे हीनभावना का शिकार नहीं होंगे। इस योजना से प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी कंप्यूटरकृत और स्मार्टक्लास जैसी आधुनिक सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने कहा कि जल्द ही पी एम श्री प्राथमिक विद्यालयों में काम शुरू किया जाएगा और नगर पंचायत इस योजना को समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस पहल से न केवल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी, बल्कि उनके विकास में भी सकारात्मक बदलाव आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें