One-Day Teacher Training Program on Millet Nutrition in Tahirpur Bhabhisa Uttar Pradesh शिक्षकों को मिला श्री अन्न पुनरोद्धार का प्रशिक्षण, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsOne-Day Teacher Training Program on Millet Nutrition in Tahirpur Bhabhisa Uttar Pradesh

शिक्षकों को मिला श्री अन्न पुनरोद्धार का प्रशिक्षण

Shamli News - शिक्षकों को मिला श्री अन्न पुनरोद्धार का प्रशिक्षणशिक्षकों को मिला श्री अन्न पुनरोद्धार का प्रशिक्षणशिक्षकों को मिला श्री अन्न पुनरोद्धार का प्रशिक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 30 Sep 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों को मिला श्री अन्न पुनरोद्धार का प्रशिक्षण

कांधला। खण्ड विकास क्षेत्र के गांव ताहिरपुर भभीसा स्थित बीआरसी में उत्तर प्रदेश मिलेट्स श्री अन्न पुनरोद्धार राज्य सेक्टर वर्ष 2024-25 के अंतर्गत एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी सविता डाबराल ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में विषय वस्तु विशेषज्ञ सोनू कुमार ने मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, कुटकी आदि के पोषण संबंधी लाभों और उनके पुनरोद्धार में शिक्षा क्षेत्र की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “शिक्षक समाज का आधार होते हैं, और यदि वे श्री अन्न के महत्व को समझकर विद्यार्थियों एवं समुदाय को जागरूक करें, तो यह एक जन आंदोलन का रूप ले सकता है।

कार्यक्रम में अपर जिला कृषि रक्षा अधिकारी अजय तोमर ने फसलों की प्राकृतिक सुरक्षा के तरीकों जैसे ट्राइकोडर्मा, बिवेरिया वेसियाना, लाइट ट्रैप, फेरोमोन ट्रैप और ट्राइको कार्ड की विस्तृत जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी कृषि जयदेव उपाध्याय ने कांधला के राजकीय कृषि बीज भंडार में उपलब्ध निवेशों और नि:शुल्क सरसों की मिनी किट की बुकिंग की जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी सविता डाबराल ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे श्री अन्न को विद्यालयी पाठ्यक्रम, मिड-डे मील और सामुदायिक सहभागिता से जोड़ने के लिए प्रतिबद्धता दिखाएं, जिससे छात्रों में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़े। कार्यक्रम में खंड तकनीकी प्रबंधक तेजपाल सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह, प्रवीन खोखर सहित कई शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।