नववर्ष व जुमे की नमाज के दृष्टिगत पुलिस अधिकारी पूरी तरह सतर्क दिखाई दिए। सीओ व कोतवाल ने क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु पीएसी बलों के साथ पैदल मार्च निकाला। इस दौरान डॉग स्क्वायड के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई।
शुक्रवार को नववर्ष व जुमे की नमाज के दृष्टिगत पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर नजर आया। सीओ जितेंद्र कुमार व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु पीएसी बलों के साथ नगर में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान पानीपत-खटीमा राजमार्ग, मुख्य चौक बाजार, जोड़वा कुआं बाजार, सर्राफा बाजार, पुराना बाजार, इमाम गेट रोड व ईदगाह रोड आदि पर पैदल मार्च करते हुए जनता को सुरक्षा का अहसास कराया गया तथा लोगों को कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई। इस दौरान धर्मस्थलों के आसपास भी निगरानी की गई। नगर में पैदल मार्च के दौरान सीओ व कोतवाली प्रभारी शिक्षण संस्थानों व धार्मिक स्थलों पर पहुंचे।