Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीOfficers presented data in the review meeting of the minister in-charge

प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में अफसरों ने किया डाटा पेश

जनपद के प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में कोविड-19 के कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें कोविड-19 सैंपलिंग एवं कॉन्ट्रैक्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 22 May 2021 01:34 PM
share Share

जनपद के प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में कोविड-19 के कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें कोविड-19 सैंपलिंग एवं कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया कि कोविड-19 में अब तक 428514 सेंपलिंग हो गया है, इसमें से अब तक 11988 पॉजिटिव केस पाये गये है, जिनमें से 414881 केस नेगेटिव हो चुके हैं। जनपद में ठीक होने की रिकवरी रेट 88.88 प्रतिशत है और फिलहाल जनपद में 1294 एक्टिव पॉजिटिव कैस है जिसमें से 1220 होम आइसोलेशन है तथा अस्पताल में 74 भर्ती है। जनपद शामली में अब तक 37 कोविड-19 रोगियों की मृत्यु हुई है, तथा मृत्यु दर 0.31 प्रतिशत, रिकवरी रेट 88.80 प्रतिशत, एवं पॉजिटिव रेट 2.77 प्रतिशत है। जनपद में कुल 65 आरआरटी टीम कार्यरत है, जिसमें से ग्रामीण क्षेत्र में 25 एवं शहरी क्षेत्र में 40 टीम कार्य कर रही है। आरआरटी टीम द्वारा अब तक 10501 रोगियों में से 10487 को मेडिसन किट वितरित की जा चुकी है। अवगत कराया की 5 मई से 11 मई 2021 तक विशेष अभियान के माध्यम से कुल 904 टीमों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 169059 घरों का दौरा किया गया है, जिसमें कुल 2145 लक्षण युक्त व्यक्ति मिले सभी को टीमों द्वारा मेडिसन किट उपलब्ध कराई गई और सेंपलिंग भी कराई गई जिसमें 35 पॉजिटिव व्यक्ति मिले। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में ग्रामीण क्षेत्र के अतिरिक्त नगरीय क्षेत्रों में भी 44529 घरों में भी सर्वे का कार्य कराया गया जिसमें से कुल 421 व्यक्ति लक्षण पाए गए जिनको मेडिकल किट प्रदान की गई। आईएमए के सहयोग से 27 निजी चिकित्सकों/विशेषज्ञों द्वारा टेली मेडिसन के माध्यम से 1599 मरीजों को सुविधा प्रदान की गई है। जनपद में 6 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

बैठक में सांसद कैराना प्रदीप चौधरी कहा कि हॉस्पिटल सेवाएं बेहतर तरीके से चलती रहे। इसके अलावा तीसरी लहर के दृष्टिगत अधिकारियों को पहले से ही समस्त सुविधा के साथ अलर्ट रहने की जरूरत है। बैठक में जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव, मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा डॉक्टर संजय अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त एसडीएम, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र तोमर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें