वेज बिरयानी के स्थान पर परोस दी नानवेज, हंगामा
हरिद्वार से वापस लौट रहे दोस्तों को वेज बिरयानी के स्थान पर नाॅनवेज बिरयानी परोस देने से नगर के बस स्टैंड पर हंगामा हो गया। पीडित युवकों ने मामले की...
हरिद्वार से वापस लौट रहे दोस्तों को वेज बिरयानी के स्थान पर नाॅनवेज बिरयानी परोस देने से नगर के बस स्टैंड पर हंगामा हो गया। पीडित युवकों ने मामले की सूचना डायल 112 पर देकर कार्यवाही की मांग की। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेहडी संचालक को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
रविवार को दिल्ली निवासी चार युवक हरिद्धार से वापस दिल्ली के लौट रहे थे। कांधला बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद वह खाने पीने का सामान लेने के लिए बस स्टैंड पर रूके। इस दौरान एक रेहडी पर वेज बिरयानी का फ्लैक्स लगा देखकर युवकों ने रेहडी संचालक से पूछा कि बिरयानी वेज है या नाॅनवेज तो रेहडी संचालक ने वेज बिरयानी बताई। जिस पर चारों युवकों ने रेहडी संचालक तनवीर को वेज बिरयानी का आॅर्डर कर दिया। चारों युवकों में से एक युवक को शक होने पर उसने रेहडी संचालक को बिरयानी खोलकर दिखाने के लिए कहा। जिस पर उनके बीच विवाद हो गया, चारों युवकों ने बिरयानी का भिगौना जब खोलकर देखा तो उसमें चिकन पडा हुआ देखकर हंगामा कर दिया। इसी बीच चारों युवकों में से एक अनुज त्यागी नाम के युवक ने मामले की सूचना डायल 112 पर दी। डायल 112 पर घटना प्रसारित होने के बाद हंडकंप की स्थिति मच गई। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को समझाने का प्रयास किया तथा युवकों को समझा बुझाकर वह आरोपी तनवीर की रेहडी को उसकी दुकान में लगवाकर दुकान को बंद कराकर उसे अपने साथ थाने ले आई। मामले में लेकर थाना प्रभारी देवेन्द्र शर्मा का कहना है कि अनुज त्यागी नाम के युवक ने डायल 112 पर सूचना दी थी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को अपने साथ थाने ले आई है। पुलिस मामले में उचित कार्यवाही कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।