ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीनोडल अधिकारी ने कोरोना से निपटने की व्यवस्था को परखा

नोडल अधिकारी ने कोरोना से निपटने की व्यवस्था को परखा

कोरोना महामारी के दृष्टिगत शासन से जनपद के लिए नामित किए गए वरिष्ठ नोडल अधिकारी बाबूलाल मीणा प्रमुख सचिव समाज कल्याण तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग...

नोडल अधिकारी ने कोरोना से निपटने की व्यवस्था को परखा
हिन्दुस्तान टीम,शामलीTue, 18 May 2021 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना महामारी के दृष्टिगत शासन से जनपद के लिए नामित किए गए वरिष्ठ नोडल अधिकारी बाबूलाल मीणा प्रमुख सचिव समाज कल्याण तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा जनपद में अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट में अधिकारियों से वार्ता कर कोविड-19 की स्थिति को जाना और टेस्टिंग, दवाई की उपलब्धता, एंबुलेंस, ऑक्सीजन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कोविड-19 के दृष्टिगत टेस्टिंग की प्रगति बढ़ाई जाए तथा जहां पर स्टाफ आदि की दिक्कत है,वहां पर अतिरिक्त स्टाफ बढ़ाया जाए ताकि कार्य सुचारू रूप से चलता रहे। जिलाधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लगातार सैनिटाइजेशन,फॉगिंग, साफ-सफाई आदि कार्य निरंतर किया जा रहा है,पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी जसजीत कौर,पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव, मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी,अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह,सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा पीएचसी बाबरी का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां पर चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में संबंधित चिकित्सक से जानकारी प्राप्त की। नोडल अधिकारी द्वारा बाबरी में स्थित एसएसडीएम राजकीय महिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी द्वारा महिला चिकित्सा प्रभारी से हॉस्पिटल में किसी प्रकार के मरीज आते हैं,आदि को लेकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के समय लाइजन ऑफिसर के रूप में जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रसून राय मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें