New Year Celebrations Hotels in District Prepare Attractive Packages and Offers नव वर्ष को लेकर होटलों में जोरदार तैयारियां, युवाओं में उत्साह, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsNew Year Celebrations Hotels in District Prepare Attractive Packages and Offers

नव वर्ष को लेकर होटलों में जोरदार तैयारियां, युवाओं में उत्साह

Shamli News - नव वर्ष के स्वागत के लिए जिले के होटलों में तैयारियां जोरों पर हैं। होटल मालिकों ने विशेष पैकेज और ऑफर लॉन्च किए हैं, खासकर युवाओं के लिए। रात्रि पार्टियों में लाइव म्यूजिक, डीजे नाइट्स और फूड पैकेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 30 Dec 2024 10:28 PM
share Share
Follow Us on
नव वर्ष को लेकर होटलों में जोरदार तैयारियां, युवाओं में उत्साह

नव वर्ष का स्वागत करने के लिए जिले के होटलों में तैयारियां जोरों पर हैं। जैसे ही 2024 का आखिरी दिन नजदीक आ रहा है, होटल मालिकों ने आकर्षक पैकेज और ऑफर लॉन्च कर दिए हैं, ताकि इस अवसर पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों को लुभाया जा सके। खासकर, शहरी युवाओं के बीच इस बार नव वर्ष की पार्टी और जश्न मनाने की धूम मचने वाली है। होटल संचालकों सुखचैन वालिया, संदीप गर्ग का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए तैयारियां की गई हैं। लाउंज, क्लब और रेस्टोरेंट्स में डीजे नाइट्स, लाइव म्यूजिक, और थीम-आधारित पार्टियों का आयोजन होगा। इसके अलावा, फूड पैकेज, स्पेशल डिस्काउंट्स और न्यू ईयर डिनर के आकर्षक ऑफर भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे। बताया कि परिवार के लिए फूड पैकेज दिए है। जिसमें परिवार के 10 सदस्यों तक तीन हजार रूपये का पैकेज है।

युवाओं ने न्यू ईयर विश इवेंट की तैयारी

शामली। युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर नव वर्ष पार्टी और न्यू ईयर विश के इवेंट्स की चर्चा जोरों पर है। होटल संचालकों का कहना है कि इस बार के आयोजनों में पहले से कहीं ज्यादा रेजर्वेशन हो चुके हैं, और वे उम्मीद कर रहे हैं कि पूरी रात का आयोजन शानदार रहेगा। शहर के कैराना रोड स्थित राज महल रिजोर्ट, होटल ओर्चिड, होटल सुखचैन में रात्रि पाटियों की व्यावस्था की गई है। इसके अतिरिक्त युवाओं ने मकानों और प्रतिष्ठानों पर भी डीजे लगवाकर जमकर धमाल करने की तैयारियां की है। युवा देवाशीष, रोहित, शिवम, अमित निर्वाल, दीपक आदि ने बताया कि नव वर्ष का स्वागत हर साल खास होता है, लेकिन इस बार होटल में डीजे, लाइव म्यूजिक और लाइटिंग शो के साथ इसे और भी यादगार बनाने की योजना है।

होटलों में सुरक्षा का रखा जायेगा विशेष ध्यान

शामली। इस वर्ष की नववर्ष पार्टियों में लाइव म्यूजिक, डीजे डांस फ्लोर, और विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के व्यंजन विशेष आकर्षण होंगे। खासकर युवा वर्ग डांस, म्यूजिक और अच्छे भोजन के साथ इस दिन का स्वागत करने के लिए उत्साहित है। इस बार के नववर्ष आयोजन में होटल प्रशासन द्वारा सुरक्षा का खास ध्यान रखा जा रहा है, ताकि इस जश्न के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस प्रशासन और होटल प्रबंधन मिलकर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।