New Year Celebrations Amidst Cold Families and Youths Prepare for Festivities नए साल पर जश्न में डूबेगा शामली शहर, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsNew Year Celebrations Amidst Cold Families and Youths Prepare for Festivities

नए साल पर जश्न में डूबेगा शामली शहर

Shamli News - नए साल का आगाज कड़ाके की ठंड में हो रहा है। लोग अपने-अपने तरीके से जश्न की तैयारी कर रहे हैं। कुछ होटल में पार्टी बुक कर रहे हैं, तो कुछ परिवार के साथ घर पर मनाने की योजना बना रहे हैं। युवाओं ने भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 29 Dec 2024 10:16 PM
share Share
Follow Us on
नए साल पर जश्न में डूबेगा शामली शहर

कड़ाके की ठंड के साथ नए साल का आगाज हो रहा है। लोग ठंड के बावजूद नए साल के जश्न की तैयारी में जुटे हैं। हर किसी ने अपने अपने ढंग से इसकी तैयारी की है। किसी ने होटल में होने वाली न्यू इयर पार्टी के लिए बुकिंग कराई है तो कोई अपने माता पिता संग इसे सेलिब्रेट करने की तैयारी में है। कालोनियों में भी युवाओं ने इसकी तैयारी की है। युवाओं की टोलियां रविवार की रात को धमाल के साथ नए साल का स्वागत करने को तैयार हैं। होटलों में होगी पारिवारिक पार्टियां

शामली। शहर के एक कैराना रोड स्थित एक होटल में नव वर्ष पर पारिवारिक मिलन पार्टी का आयोजन किया जायेगा। इसमें अपने परिवार के साथ लोग जाकर शामिल हो सकते है। इसमें शहर के उद्यमी, व्यापारी और गण्यमान्य लोगों ने भी नव वर्ष पर अलग अलग तैयारियां की है। रेस्टोरेंट और होटलों को बुक किया गया। महिलाओं द्वारा डीजे डांस, गीत संगीत के अलावा डिनर और किटटी पार्टियों का भी इंतजाम है। कई परिवारों ने इसके लिए बुकिंग करा रखी है। इसी तरह शहर के कई रेस्तरां में लोगों ने परिवार ओर दोस्तों संग पार्टी करने का प्लान किया हुुुआ है। जिसमें ऑफर भी निकाले गए है।

मामा पिता संग मनाऐगे नए साल का जश्न

शामली। शहर के मौहल्ला बडीआल निवासी रजत ने अपने भाई रोहित के साथ खास प्लान बनाया है। उन्होंने अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन कर माता पिता के साथ अपने रिश्तेदारों को बुलाया है। सभी एक साथ मिलकर इसे सेलिब्रेट करेंगे। रोहित ने बताया कि 31 दिसंबर को दिन में सबके लिए छोले भठूरे और अपनी पसंदीदा पकौड़े बनाएगी। शाम हमने शहर के एक होटल में होने वाली न्यू ईयर पार्टी के लिए बुकिंग की है। एक जनवरी को पूरी फैमिली साथ बैठकर घर में होम थियेटर में मूवी देखेगी।

गलियों में भी जश्न की तैयारी

शमली। शहर की कुछ कालोनियों में भी युवक मिलकर कार्यक्रम करते हैं। शहर के कमला कालोनी, सीबी गुप्ता कालोनी, माजरा रोड, बडीआल जाटान, आर्यपुरी, अजुध्या चौक आदि कई स्थानों पर युवाओं और दुकानदार मिलकर डीजे आदि लगाकर जश्न मनाते हैं। इस बार भी उनकी यही तैयारी है। डीजे लगाकर डांस और जश्न भी शहर में मनाता है।

कनफक्शनरी की दुकानों पर केक की एडवांस बुकिंग

शामली। नव वर्ष को युवा केक काटकर भी मनाता है। इसकी तैयारियों को लेकर कनफेक्शनरी की दुकानों पर सैकडों केट की एडवांस बुकिंग की गई है। शहर के भिक्की मोड स्थित जैन कनफैक्शनरी के संचालक दीपक जैन ने बताया कि नववर्ष को लेकर केक की जमकर बुकिंग हुई है। एडवांस बुकिंग के चलते कई ग्राहकों को वापस लौटना पड रहा है। वही गिफ्ट शॉप की दुकानों पर उपहार खरीदने वाले लोगों की जमकर भीड रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।