New Police Checkpoints to Enhance Security in Thana Bhawan Nagar थानाभवन के उत्तर में दोनों छोर पर बनेगी दो पुलिस चौकियां, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsNew Police Checkpoints to Enhance Security in Thana Bhawan Nagar

थानाभवन के उत्तर में दोनों छोर पर बनेगी दो पुलिस चौकियां

Shamli News - थाना भवन नगर में सुरक्षा को बढ़ाने के लिए दो नई पुलिस चौकियों का निर्माण किया जाएगा। एक चौकी लाजपत राय इंटर कॉलेज के सामने और दूसरी चरथावल बस स्टैंड पर बनाई जाएगी। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 30 Dec 2024 10:22 PM
share Share
Follow Us on
थानाभवन के उत्तर में दोनों छोर पर बनेगी दो पुलिस चौकियां

थाना भवन नगर में दो नई पुलिस चौकिया बनाई जाएंगी जिनमें एक नई तैनाती की जाएगी जबकि एक स्थान पर पूर्व में पुलिस पिकेट तैनात रहती है जिन्हें अब चौकी बनाकर स्थान दिया जाएगा। थाना भवन नगर में अब सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के मुस्तादी और बढ़ाने के लिए दो चोकियों का निर्माण किया जाएगा। नगर के राजकीय डिग्री कॉलेज, लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज वह लाला लाला लाजपत राय इंटर कालेज मे बच्चों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पिकेट बनाकर अक्सर तीनो विद्यालयों के मार्ग पर पुलिस गस्त की जाती रही है परंतु यह ना काफ़ी है। मार्ग पर आने जाने वाले बच्चे झुंड बनाकर इधर-उधर खड़े दिखाई देते हैं। जिसके चलते अक्सर स्कूली बच्चों में विवाद के चलते घटनाएं होती रहती है। इसके अलावा इस मार्ग से दर्जनों गांव मंटी, हसनपुर, खानपुर, भनेड़ा, खेड़ागदाई, महमूदगढ़, वकीलगढ़, आबादगढ जाने वाले राहगीर भी होकर गुजरते हैं। जिनके साथ कई बार घटनाए हो चुकी है। अब लाजपत राय इंटर कॉलेज के गेट के सामने स्थित नगर पंचायत के भूमि पर पुलिस चौकी बनाना सुनिश्चित हुआ है। इसके अलावा थाना भवन के चरथावल बस स्टैंड मोड पर पूर्व में पुलिस विकेट सुरक्षा की दृष्टि से लगभग दिन भर मौजूद रहती है। पुलिस कर्मी बारिश व तेज धूप में बचाव के लिए सड़क पर ही इधर-उधर भटकते रहते हैं। चरथावल बस स्टैंड पर भी अब एक चौकी का बनना सुनिश्चित हुआ है। नगर पंचायत द्वारा खाली कराई गई भूमि पर अब तालाब व पार्क का निर्माण किया जाएगा। जिसमें लोगों के टहलने के अलावा ओपन जिम भी रखा जाएगा। उसी के साथ में पुलिस चौकी का निर्माण किया जाएगा जिसमें एक कमरा शौचालय बरामदा बनाया जाएगा।

थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना ने बताया कि दोनों चौकिया बनवाने के लिए नगर पंचायत से कहा गया है।

नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने बताया कि पुलिस प्रशासन की मांग पर जल्द ही बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कराकर निर्माण कार्य कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।