National Voter s Day Celebrated with Poster Competition at Hindu Women s College राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्राओं ने बनाए पोस्टर, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsNational Voter s Day Celebrated with Poster Competition at Hindu Women s College

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्राओं ने बनाए पोस्टर

Shamli News - शहर के हिन्दू महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने मतदान के महत्व और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर अपने विचारों को पोस्टर के माध्यम...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 24 Jan 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्राओं ने बनाए पोस्टर

शहर के हिन्दू महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन डा. मोनिता गर्ग एवं दीपक कुमार ने किया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न माध्यमों का प्रयोग करके पोस्टर बनाये। छात्राओं ने पोस्टर मे अपने रचनात्मक विचारों और कला के माध्यम से मतदान के महत्व और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। प्राचार्या डा. मंजू गर्ग ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य नागरिकों, विशेषकर युवाओं और पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं को प्रेरित करना है। इसके माध्यम से इस वर्ष की थीम श्वोट जैसा कुछ नही वोट जरूर डालेंगे हम का अधिक से अधिक प्राचार-प्रसार किया जा सके।बताया कि भारत में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस बनाया जाता है। इस दिन को नागरिकों को उनके मतदान के अधिकार और जिम्मेदारी का अहसास कराने के लिए समर्पित किया गया है। कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुवात भारत सरकार द्वारा 2011 में की गई थी। इस दिन का चयन भी इसलिए किया गया क्योंकि 25 जनवरी 1950 को भारत के चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी। मतदान के प्रति बड़ी संख्या में मतदाता की उदासीनता एवं जागरूकता की कमी को देखते हुए उन्हे प्रोत्साहित करने के उदेश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने की शुरूवात हुई। हर साल एक विशेष थीम के साथ बड़े उत्साह के साथ मतदाता दिवस मनाया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें