नगर में बने बस स्टैंड परिसर में नगरपालिका की ओर से दुकानें बनाये जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। दुकानों के लिए एसडीएम की मौजूदगी में भूमि की निशानदेही की गई।
लगभग दो वर्ष पूर्व नगरपालिका द्वारा छड़ियान टंकी के निकट परिवहन विभाग को बस स्टैंड हेतु भूमि दी गई थी। जहां परिवहन विभाग ने उस भूमि पर भी कब्जा कर लिया था, जो नगरपालिका ने नहीं दी थी। बुधवार को कैराना नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे एसडीएम उद्भव त्रिपाठी बस स्टैंड पर पहुंचे। जहां उन्होंने नगर पालिका व परिवहन विभाग के अधिकारियों से वार्ता की, जिसके बाद आपसी सहमति के चलते भूमि की निशानदेही कराई गई। एसडीएम ने बताया कि करीब 100 वर्ग गज भूमि को लेकर मामला था, जिसको निपटा लिया गया है। भविष्य में नगरपालिका की ओर से इस भूमि पर दुकान आदि का निर्माण कराया जाएगा।