प्रभारी मंत्री ने कोविड कमांड सेंटर का किया निरीक्षण

जनपद के प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल ने कलेक्ट्रेट में स्थित इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रभारी मंत्री द्वारा ड्यूटी...

प्रभारी मंत्री ने कोविड कमांड सेंटर का किया निरीक्षण
Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 22 May 2021 01:11 PM
हमें फॉलो करें

जनपद के प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल ने कलेक्ट्रेट में स्थित इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रभारी मंत्री द्वारा ड्यूटी पर तैनात प्रभारी अधिकारी से कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतों के संबंध में प्रगति जानते हुए शिकायत रजिस्टर को चेक कर निस्तारण की स्थिति जानी गई। जिसमें डीएम द्वारा अवगत कराया गया कि कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है ओर कोविड-19 के चलते जिनको होम आइसोलेट किये गया है उनसे निरंतर फोन पर वार्ता की जाती है। डीएम ने बताया कि 10 स्थानीय निकायों के कार्यालयों एवं 05 विकासखंड के मुख्यालय पर भी कोविड-19 कंट्रोल रूम स्थापित कर प्रतिदिन फीडबैक लिया जाता है। निरीक्षण के समय सांसद कैराना प्रदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव, अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, सीएमओ डा. संजय अग्रवाल सहित ड्यूटी पर तैनात प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें