सीएचसी में मानसिक स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे 515 मरीज
Shamli News - सोमवार को शामली सीएचसी में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 515 मरीजों की जांच की गई और उन्हें दवा वितरित की गई। चिकित्सा अधीक्षक डा. दीपक कुमार ने शिविर का शुभारंभ किया।...

शहर की सीएचसी में सोमवार को मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 515 मरीजों की जांच कर उनको दवा का वितरण किया गया। सोमवार को शामली सीएचसी में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ चिकित्सा अधीक्षक डा. दीपक कुमार ने फीता काटकर किया। इस दौरान मनोरोग काउंसलर अंकित यादव, आशा व डा. पुनित, डा. सुनीता, डा. उपकार मलिक ने करीब 515 मरीजों की जांच की। शिविर में पहुंचे मरीजों में कुछ बेहद मानसिक रूप से बीमार थे, जिनको चिकित्सकों की बार बार सलाह लेने के लिए कहा गया। डॉक्टरों ने बताया कि मानसिक रोगों के सामान्य लक्षण नींद न आना, काम में मन न लगना, चिंता, घबराहट का तनाव होना, आत्महत्या का विचार करना, मन में उदासी होना, भूत, प्रेम देवी देवताओं की छाया का भ्रमण होना आदि लक्षण है। इस अवसर पर फार्मासिस्ट प्रदीप रावत, पूजा बजाज, स्टाफ नर्स अनिता मलिक, पदमा शर्मा, हनीफ अहमद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।