गन्ना भुगतान की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर डीएम रविन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होने शामली शुगर मिल से ब्याज सहित...
किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर डीएम रविन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होने शामली शुगर मिल से ब्याज सहित भुगतान दिलाने की मांग की।
सोमवार को किसान यूनियन के अध्यक्ष सवित मलिक के नेतृत्व में किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर डीएम रविन्द्र सिंह को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि जिले में गन्ना भुगतान करने में शुगर मिले फिसडडी है। शुगर मिलों ने समय समय पर किसानों का भुगतान करने का आश्वासन दिया, लेकिन वायदे के अनुसार भुगतान नहीं किया। शामली शुगर मिल की आरसी काटने के बावजूद भी भुगतान नही हो रहा है। जिससे किसान परेशान है और उनके सामने संकट खडा हो गया है। उन्होंने शुगर मिलों से किसानों का ब्याज सहित भुगतान दिलाने की मांग की। इस अवसर पर महिपाल सिंह, विदेश मलिक, राजू आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।