Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMaster Lights Installed at Badhav and Goharni Crossroads Yet to Be Activated Causing Frequent Accidents

बधेव व गोहरनी चौराह पर लगी मास्टर लाईट बनी शोपीस

Shamli News - शामली गढी पुख्ता रोड पर बधेव और गोहरनी चौराहे पर मास्टर लाईट फरवरी में लगाई गई थी, लेकिन विद्युत कनेक्शन न होने के कारण ये काम नहीं कर रही हैं। इससे सड़क हादसे बढ़ रहे हैं और कई जानें जा चुकी हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 16 March 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
बधेव व गोहरनी चौराह पर लगी मास्टर लाईट बनी शोपीस

शामली गढी पुख्ता रोड स्थित बधेव बाईपास चौराहे व गोहरनी चौराहे पर विभाग द्वारा फरवरी माह में मास्टर लाईट लगाई गई थी। लेकिन अभी तक इन दोनों मास्टर लाईटों में विद्युत कनेक्शन न होने के कारण ये मास्टर लाईट शोपीस बनी हुई है। जिस कारण इन दोनों चौराहो पर आए दिन हादसें होते रहते है। पिछले दिनों में हुए हादशों ने कई लोगों को मौत भी हो चुकी है। लेकिन विभाग अभी भी कुंभकरण की नींद से नही जागा है। शामली से करनाल बाईपास हाईव पर गोहरनी व बधेव चौराहों से होकर गुजरने वाले भारी व तेज रफ्तार के वाहनों से रात में अंधेरा होने के कारण आए दिन सड़क हादशे होते रहते है। जिस कारण यहां होने वाले सड़क हादशों में कई लोगों की जान भी जा चुकी है। जिसके चलते ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से यहां एक एक मास्टर लाईट लगवाने की मांग की थी। जिस पर विभाग द्वारा बधेव और गोहरनी चौराहों पर एक एक मास्टर लाईट तो लगवा दी है, लेकिन अभी तक इन लाईटों को शूरू नहीं किया गया है। जिससे अभी भी रोजना सड़क हादशे होते रहते है। ये लाईट फरवरी माह में ही लग गई थी लेकिन इन में अभी तक विद्युत कनेक्शन न होने की वजह से चौराहों पर अंधेरा रहता है। जिसके चलते सड़क हादसों की आशंका बनी रहती है।

कोट

विद्युत वितरण खण्ड प्रथम द्वारा गोहरनी व बधेव बायपास चौराहो पर लगाई गई मास्टर लाईटो को शूरू करने के लिए प्रक्रिया जारी है। इस सप्ताह ये दोनों मास्टर शुरू कर दी जाएगी।

अनुराग सक्सेना, अधिशासी अभियंता वि. वि. खण्ड प्रथम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें