Massive Patient Rush at Shamli District Hospital After Weekend Closure जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMassive Patient Rush at Shamli District Hospital After Weekend Closure

जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़

Shamli News - रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को शामली जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली। ओपीडी कक्षों में 1350 से अधिक मरीजों के पर्चे बनाए गए। मरीजों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। एक्स-रे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 24 June 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़

शामली। एक दिन रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को खुले जिला अस्पताल में ओपीडी से लेकर जांच कक्षों तक सुबह से ही मरीजों की भीड लगनी शूरू हो गई। जिसके चलते जिला अस्पताल की ओपीडी कक्षों के बाहर मरीजों व तीमादारों की लम्बी लम्बी लाईनें लगी रही। जिसके चलते मरीजों को इलाज के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा। वहीं, रोग जांच करानें के लिए भी मरीजों को कठनाईयों का सामना करना पडा। जिला अस्पताल में रोजाना एक हजार से अधिक मरीजों के ओपीडी पर्चे बन जाते है। जिनका ईजाल ओपीडी कक्षों में बैठें चिकित्सक मरीजों की रोग जांच कर करते है।

वही रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को सुबह से ही जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगनी शूरू हो गई। देखते ही देखते 10 बजे तक पर्चे बनवाने के लिए मरीजों की लम्बी लम्बी कतारे पर्चा ओपीडी के बाहर लग गई। बता दे कि सोमवार को जिला अस्पताल में 1350 से अधिक मरीजों के पर्चे बनाए गए। जिसके चलते जिला अस्पताल के एक्स-रें रूम में भी मरीजों की भीड़ लगी रही। जिसके लिए मरीजों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पडा। टैक्नीशियन विनोद कुमार ने बताया कि रोजाना 100 से 110 मरीजों के एक्सरे हो जाते है। लेकिन सोमवार को 170 मरीजों से अधिक के एक्सरें किए गए। जिस कारण एक्सरें रूम में भी मरीजों की भीड़ लगी रही। दोपहर के करीब 1 बजे भीड़ कुछ कम हुई तो राहत की सांस मिली। वही अड्डी रोग विशेषज्ञ डा. रामनिवास ने बताया कि सोमवार को 200 से अधिक मरीजों की ओपीडी हुई है। जिनमें अधिकतर मरीजों को जोडो के दर्द की शिकायत मिली। ऐसा ही हाल नेत्र रोग ओपीडी का भी रहा। जिसके चलते ओपीडी में बैठे चिकित्सकों ने मरीजों केा दवाइ देकर वापस घर भेज दिए। कोट सोमवार को रविवार की छुट्टी के बाद मरीजों की भारी भीड देखने को मिली। जिसके चलते 1350 मरीजों के ओपीडी पर्चे बनाए गए। साथ ही सभी मरीजों को समय से दवाई दी गई और साथ ही सभी मरीजों को रोग जांच भी समय से की गई। सीएमएस डा. किशोर आहुजा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।