ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामली मां शाकुंभरी के दर्शन को बैंड-बाजे के साथ पदयात्रा रवाना

मां शाकुंभरी के दर्शन को बैंड-बाजे के साथ पदयात्रा रवाना

शहर के विभिन्न स्थानों से मा शाकुंभरी देवी के दर्शनों के लिए पदयात्रा रवाना हुई। इस दौरान पूजा अर्चना के साथ विशाल भंडारों का भी आयोजन किया...

 मां शाकुंभरी के दर्शन को बैंड-बाजे के साथ पदयात्रा रवाना
हिन्दुस्तान टीम,शामलीSun, 08 Sep 2019 05:57 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के विभिन्न स्थानों से मा शाकुंभरी देवी के दर्शनों के लिए पदयात्रा रवाना हुई। इस दौरान पूजा अर्चना के साथ विशाल भंडारों का भी आयोजन किया गया। पदयात्रा बैंड बाजों तथा ढोल नगाड़ों के साथ रवाना हुई, जिसका शहर के विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया।

रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों से मां शाकुंभरी देवी के दर्शनों के लिए अनेक पदयात्राएं रवाना हुई। जिसमें शहर के भाकूवाला मंदिर से जय जगदम्बा पदयात्रा संघ द्वारा 32वी पदयात्रा रवाना हुई। इससे पूर्व पूजा अर्चना के साथ झंडा पूजन किया गया। बाद में कन्या पूजन के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। पदयात्रा का शुभारंभ राधे श्याम जांगिड़ ने किया। पदयात्रा बैंड बाजों तथा ढोल-नगाड़ों के साथ शहर के विभिन्न स्थानों को होते हुए रवाना हुई, जिसका अनेक स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर घनश्याम जांगिड, हरिश्याम जांगिड, विजेंद्र देव, सचिन कुमार, आशु, शुभम, अमित, सुमित, वासु धीमान, सुमित जांगिड़, लवली पुरी, सोनू, विजेंद्र जांगिड़, दिनेश भारद्वाज, मनोज लाला, आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा शहर के बरखंडी रोड से जय अम्बे गौरी शाकुंभरी देवी पदयात्रा रवाना हुई। विहिप जिला मंत्री सन्नी शर्मा ने पूजा अर्चना कराकर यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रजनीश चोबे, निखिल कुमार, विनय संगल, रवि कुमार, सचिन निर्वाल, अंकित निर्वाल, पौरुष संगल, मोहित, नीरज आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें