80 हजार उपभोक्ताओं की केवाईसी न होने से राशन अभी होल्ड
Shamli News - जिले में राशन कार्ड धारकों की केवाईसी प्रक्रिया चल रही है, लेकिन बुजुर्गों और बच्चों के अंगूठे के निशान मिटने के कारण यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। लगभग 80 हजार यूनिट्स की केवाईसी होल्ड पर है,...

जिले में राशन कार्ड धारकों की केवाईसी प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है, लेकिन बुजुर्गों एवं बच्चों के अंगूठे के निशान मिटने के कारण केवाईसी नही हो पा रही है जिसे कारण अब भी बड़ी संख्या में लाभार्थियों द्वारा राशन कार्ड की केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। जिले में कुल 2 लाख 14 हजार 412 राशन कार्ड धारक और 9 लाख 55 हजार 148 यूनिट पंजीकृत हैं। इनमें से अब भी लगभग 80 हजार यूनिटों की केवाईसी होल्ड पर होन के कारण यूनिट रद्द होने का खतरा बना हुआ है। जिसके चलते जिलेभर में सरकारी गल्लें की 421 दुकाने है प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है।
जिनमें 99 दुकाने नगरीय क्षेत्रों और 332 दुकाने ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग द्वारा शासनादेश पर खोली गई है। जिले में कुल 2 लाख 14 हजार 412 राशन कार्ड धारक और 9 लाख 55 हजार 148 यूनिट पंजीकृत हैं। इनमें से अब भी लगभग 80 हजार यूनिटों की केवाईसी होल्ड पर है। जिनसे पात्र राशन कार्ड धारकों को हर माह नि:शुल्क प्रति यूनिट के हिसाब से पांच किलो राशन दिया जाता है। वही सरकार के निर्देश पर राशन कार्डो के सत्यापन कराए जा रहे है। जिसमें पात्र धारकों की केवाईसी कराई जा रही है। यह केवाईसी राशन कार्ड में अंकित सभी यूनिट (सदस्य) सरकारी राशन की दुकान डीलर से अपने अंगूठे को मशीन से अपडेट कराने होती है। वही जिले भर में करीब पांच हजार बुर्जुग व बच्चें ऐसे है जिनके हाथों के निशान मिट जाने के कारण मशीन हाथे के निशान नही पकड पा रही है। जिस कारण जिले में करीब पांच हजार से अधिक बुर्जुग और बच्चें राशन काई की यूनिट पर खतरा मडंरा रहा है। खास बात यह है कि यदि अगले माह तक जिनकी केवाईसी नही हो पाएगी तो शासन काई या यूनिट खत्म हो जाएगी। जिसके चलते अभी भी जिले भर से करीब 80 हजार यूनिट की केवाईसी होल्ड पर है। हालांकि, शासन ने राहत देते हुए 7 वर्ष तक के बच्चों को केवाईसी प्रक्रिया से बाहर रखा है। यह निर्णय छोटे बच्चों वाले परिवारों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है। जल्द से जल्द करानी होगी केवाईसी अपडेट नही तो कटेगी यूनिट सभी शेष राशन कार्डधारकों को नजदीकी राशन डीलर की दुकान पर जाकर मशीन के माध्यम से जल्द से जल्द केवाईसी कराएं, अगले माह तक यदि राशन कार्डों की यूनिट की केवाईसी नही हुई तो राशन कार्ड या युनिट ओटोमेटिक रद्द हो जाएगी जिससे खाद्यान्न वितरण में कोई बाधा नहीं आएगी। कोट- प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जिन राशन कार्ड धारकों ने अब तक केवाईसी नहीं कराई है, उनके राशन कार्ड आगामी माह से स्वतः रद्द कर दिए जाएंगे। ऐसे में संबंधित लाभार्थियों से अपील की गई है कि वे समय रहते अपनी केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि उन्हें भविष्य में खाद्यान्न सुविधा से वंचित न होना पड़े। - अंकुर यादव - जिला पूर्ति अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




