ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामली घोडी पर होकर सवार कैराना से चले है कोतवाल...

घोडी पर होकर सवार कैराना से चले है कोतवाल...

कैराना में लंबे समय तक जमे कैराना कोतवाल की विदाई धूमधाम से की गई। सजे घोड़े पर सवार भगवत सिंह किसी दूल्हे से कम नहीं लग रहे थे जबकि उनके आगे ढोल-नगाड़ों के साथ थिरक रहे पुलिसकर्मी और लोग किसी बाराती...

कैराना में लंबे समय तक जमे कैराना कोतवाल की विदाई धूमधाम से की गई। सजे घोड़े पर सवार भगवत सिंह किसी दूल्हे से कम नहीं लग रहे थे जबकि उनके आगे ढोल-नगाड़ों के साथ थिरक रहे पुलिसकर्मी और लोग किसी बाराती...
1/ 3कैराना में लंबे समय तक जमे कैराना कोतवाल की विदाई धूमधाम से की गई। सजे घोड़े पर सवार भगवत सिंह किसी दूल्हे से कम नहीं लग रहे थे जबकि उनके आगे ढोल-नगाड़ों के साथ थिरक रहे पुलिसकर्मी और लोग किसी बाराती...
कैराना में लंबे समय तक जमे कैराना कोतवाल की विदाई धूमधाम से की गई। सजे घोड़े पर सवार भगवत सिंह किसी दूल्हे से कम नहीं लग रहे थे जबकि उनके आगे ढोल-नगाड़ों के साथ थिरक रहे पुलिसकर्मी और लोग किसी बाराती...
2/ 3कैराना में लंबे समय तक जमे कैराना कोतवाल की विदाई धूमधाम से की गई। सजे घोड़े पर सवार भगवत सिंह किसी दूल्हे से कम नहीं लग रहे थे जबकि उनके आगे ढोल-नगाड़ों के साथ थिरक रहे पुलिसकर्मी और लोग किसी बाराती...
कैराना में लंबे समय तक जमे कैराना कोतवाल की विदाई धूमधाम से की गई। सजे घोड़े पर सवार भगवत सिंह किसी दूल्हे से कम नहीं लग रहे थे जबकि उनके आगे ढोल-नगाड़ों के साथ थिरक रहे पुलिसकर्मी और लोग किसी बाराती...
3/ 3कैराना में लंबे समय तक जमे कैराना कोतवाल की विदाई धूमधाम से की गई। सजे घोड़े पर सवार भगवत सिंह किसी दूल्हे से कम नहीं लग रहे थे जबकि उनके आगे ढोल-नगाड़ों के साथ थिरक रहे पुलिसकर्मी और लोग किसी बाराती...
हिन्दुस्तान टीम,शामलीSat, 19 Jan 2019 12:46 AM
ऐप पर पढ़ें

कैराना में लंबे समय तक जमे कैराना कोतवाल की विदाई धूमधाम से की गई। सजे घोड़े पर सवार भगवत सिंह किसी दूल्हे से कम नहीं लग रहे थे जबकि उनके आगे ढोल-नगाड़ों के साथ थिरक रहे पुलिसकर्मी और लोग किसी बाराती से कम नजर नहीं आ रहे थे।

एसपी ने जांच कर वर्दीधारी पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर कार्रवाई की बात कही है।एसपी अजय कुमार ने गुरुवार में कैराना कोतवाल के पद से भगवत सिंह को हटाकर उन्हें पीआरओ पद पर तैनाती के आदेश जारी किए थे। इसी के तहत शुक्रवार को भगवत सिंह का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कोतवाली में विदाई समारोह सादगी एवं सामान्य रूप से मना। उन्हें शॉल ओढ़ाकर विदाई दी गई। लेकिन इससे अलग पुलिसकर्मियों एवं स्थानीय लोगों ने उनकी विदाई के लिए खास इंतजाम किया था। इसलिए कोतवाली से ही लोगों ने उन्हें एक सजे घोड़े पर बैठाया। जैसे ही ढोल-नगाड़े की थाप शुरू हुई तो वर्दीधारी पुलिसकर्मी भी जमकर थिरके। इसमें नगर के कुछ लोगों ने भी जमकर डांस किया। पुलिसकर्मी वर्दी में थिरकते और नोट लगाते भी नजर आए। जुलूस की शक्ल में निकाली गई यह घुड़चढ़ी कोतवाली से निकलकर शामली रोड से होते हुए मुख्य चौक बाजार में पहुंची। बाजार में किलागेट चौकी के निकट विदाई समारोह को अटेंड करके पूर्व कोतवाल आगे की ओर निकल गए। वहीं, बीच रोड पर पुलिसकर्मियों के इस डांस के कारण जाम की स्थिति बनी रही। वर्दी में पुलिसकर्मियों का इस तरह से नांचना और झूमना नगर में चर्चा का विषय बन गया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया। एसपी अजय कुमार वीडियो पर संज्ञान लेते हुए इस पर जांच बैठा दी है। एसपी अजय कुमार का कहना है कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पुलिसकर्मी वर्दी में सार्वजनिक रूप से नांच-गा रहे हैं, लेकिन इस तरह का आचरण ड्यूटी की मर्यादा के खिलाफ है। इसलिए इन पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर इन पर लघु दंड लगाया जाएगा। साथ ही भविष्य में इस तरह की लापरवाही पर चेतावनी निर्गत की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें