Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीJudicial inquiry should be done on the case of Tapparan Jamiat

टपराना प्रकरण की हो न्यायिक जांच: जमीयत

फोटो-13 शामली। वरिष्ठ संवाददाता जमीअत उलेमा-ए हिन्द के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर झिंझाना पुलिस पर गांव टपराना के निर्दोष व्यक्तियों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है। उन्होने पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 27 May 2020 06:09 PM
share Share

जमीअत उलेमा-ए हिन्द के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर झिंझाना पुलिस पर गांव टपराना के निर्दोष व्यक्तियों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है। उन्होने पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ की गई मारपीट की घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराये जाने की मांग की है।बुधवार को जमीअत उलेमा-ए हिन्द के सदर मौलाना साजिद कासमी ने जिलाधिकारी जसजीत कौर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि जिले में पुलिस द्वारा एक खास समुदाय को पूरी तरह से टारगेट करते हुए परेशान किया जा रहा है।

गत दो दिन पूर्व झिंझाना पुलिस गांव टपराना पहुंचती है और गोकशी के शक में ग्रामीणों के घर में घुसकर अत्याचार किया जाता है। कई युवाओं को पुलिस द्वारा उठाकर ले जाया गया था और फिर वसूली करके उनको छोड दिया गया। गत रात्रि भी पुलिस ने ग्राम प्रधान व अन्य समाजसेवियों को उठाकर प्रताडित किया जिससे ग्रामीण आक्रोशित हुए। लोगों को लगातार झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। जिस कारण पूरे गांव में झिंझाना पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है। इसलिए माहौल को देखते हुए उक्त घटना की न्यायिक जांच कराई जानी जरूरी है ताकि लोगों को न्याय मिल सके। उनके साथ हाजी जहूर हसन भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें