ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीगणतंत्र दिवस पर जसाला के लाल को मिला जीवन रक्षक पदक

गणतंत्र दिवस पर जसाला के लाल को मिला जीवन रक्षक पदक

फोटोथाना क्षेत्र के गांव जसाला निवासी नेवी में तैनात युवक का जीवन रक्षक पदक के लिए चयन होने पर परिजनों और ग्रामीणों में खुशी लहर दौड़ गई। परिजनों को...

गणतंत्र दिवस पर जसाला के लाल को मिला जीवन रक्षक पदक
हिन्दुस्तान टीम,शामलीWed, 27 Jan 2021 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के गांव जसाला निवासी नेवी में तैनात युवक का जीवन रक्षक पदक के लिए चयन होने पर परिजनों और ग्रामीणों में खुशी लहर दौड़ गई। परिजनों को बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है।

थाना क्षेत्र के गांव जसाला निवासी रिंकू चौहान पुत्र सौराज सिंह इंडियन नेवी में एयर क्रियू डाइवर के पद पर कौच्ची केरल में तैनात है। 28 अक्टूबर 2019 को रिंकू चौहान ड्यूटी पर जा रहा था। इसी बीच एक आदमी रास्ते में एक पुल से आत्महत्या करने के इरादे से नदी में कूद गया। रिंकू चौहान ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए 40 फीट ऊंचे पुल से छलांग लगा दी, और नदी में डूब रहे आदमी को सुरक्षित बाहर निकाला था। रिंकू चौहान के अदम्य साहस को देखते हुए गृह मंत्रालय ने 26 जनवरी 2021 को जीवन रक्षक पद के लिए चयन किया है। रिंकू चौहान का जीवन रक्षक पदक के लिए चयन होने की सूचना से परिजनों और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों को बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें